हायाघाट के गांवों में सात से आठ घंटे तक बिजली की हो रही कटौती

एक तरफ जहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से लोग हलकान हैं, वहीं लगातार बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 11:22 PM

हायाघाट. एक तरफ जहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से लोग हलकान हैं, वहीं लगातार बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रतिदिन सात से आठ घंटा तक बिजली की कटौती हो रही है. आलम यह है कि रात में तीन-चार बार बिजली गुल हो जाती है. लोग पूरी रात ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से यह समस्या है, ऐसे में लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. लोग आंदोलन की तैयारी में हैं. लोगों का आरोप है कि विभाग जान-बूझकर इस क्षेत्र में बिजली काट दे रहा है. विभागीय कॉल सेंटर में फोन करने पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता बलराम कुमार ने बताया कि पावर सप्लाई कम मिलने के कारण समस्या हो रही है. इधर, भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कड़ाके की धूप के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. रविवार को लोग गर्मी से बेहाल रहे. दिनभर घरों में दुबके रहे. इसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्ग, महिला, बच्चों व कामकाजी लोगों पर देखा जा रहा है. अत्यधिक गर्मी के कारण व्यवसाय भी प्रभावित है. दुकानों पर पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आयी है. सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. पेड़ों के नीचे छांव में लोगों का जमावड़ा रहता है. अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. खासकर गर्मी के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार के अधिक मरीज पहुंच रहे हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version