समाहरणालय के सभा कक्ष में लगी आग, लाखों की क्षति
समाहरणालय का सभागार आग लग जाने से जल गया.
दरभंगा. समाहरणालय का सभागार आग लग जाने से जल गया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. अलगली में लाखों रुपये के उपस्कर जल कर नष्ट हो गये. गुरुवार को सुबह कक्ष से धुआं निकलते देख आग लगने की जानकारी फैली. प्रशासनिक महकमा में अफरातफरी मच गयी. डीएम राजीव रोशन ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. एडीएम के नेतृत्व में गठित टीम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को शामिल किया गया है. बताया जाता है कि सभागार में ईद, रामनवमी एवं चैती नवरात्र को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. इस कंट्रोल रूम से पूरे जिले पर नजर रखी जानी थी. मंगलवार से नियंत्रण कक्ष तीन शिफ्ट में काम कर रहा था. गुरुवार को सुबह जब डयूटी पर कर्मी पहुंचे, तो सभागार में आग लगी देखी. चारों तरफ से धुआं निकल रहा था. कर्मियों ने वरीय पदाधिकारी एवं फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. सभागार के भीतर बिजली से संबंधित सभी इक्विपमेंट जलकर खाक हो गए. इसमें दर्जनों एयर कंडीशनर, पंखा, प्रोजेक्टर, पर्दा, हैंड फ्री माइक, फर्नीचर, स्टेशनरी सहित दीवार के सीलिंग जल गये. आधुनिक सुविधाओं से लैस था सभागार इस सभागार में अधिकारियों के साथ लगभग प्रतिदिन डीएम मीटिंग करते हैं. आधुनिक सुविधाओं से यह सभागार लैश था. कितना नुकसान हुआ है, इसका अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है. अग्निशमन विभाग का कहना है कि सुबह 5.15 बजे सूचना मिली. पांच दमकल गाड़ियों के साथ अग्निक बल को घटनास्थल पर भेजा गया. 30 मिनट तक लगातार प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि लोड अधिक होने की वजह से समाहरणालय परिसर में कई बार शॉर्ट सर्किट से आग लग चुकी है. ईद को लेकर नियंत्रण कक्ष आंबेडकर सभागार में बनाया गया था. सभागार में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग लगने के कारणों को लेकर एडीएम अनिल कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है. टेक्निकल टीम जर्जर विद्युत वायर एवं विद्युत वायर की क्षमता आदि की भी जांच करेगी. बाहरी सोर्स के कारण आग तो नहीं लगी, इसकी जांच के लिए भी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. – राजीव रोशन, डीएम