सड़क जाम कर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पथराव में पुलिसकर्मी सहित ग्रामीण जख्मी
फोटो-5परिचय- लोगों को समझाती पुलिस.
लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
थाना से निकली भीड़ ने हाटी पहुंचकर कुशेश्वरस्थान-दरभंगा स्टेट हाइवे 56 को दो घंटे तक जाम कर दिया. बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं थे. जाम हटाने का दवाब बनाने पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया गया. इससे कुछ पुलिसकर्मी व ग्रामीण जख्मी हो गये. पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया.
कैदी वाहन के नीचे आने से हुए जख्मी
पुलिस का कहना है कि दो व्यक्ति बाइक से दरभंगा से कुशेश्वरस्थान की ओर जा रहे थे. सुपौल बाजार के पास एक ऑटो उनके आगे से निकला. बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. टेंपो से बचने के क्रम में बाइक ने स्कीट कर टेंपो में धक्का मार दिया. इसके बाद बाइक बायें व सवार दायें सड़क पर फेंका गये. इसी दौरान कैदी वाहन के नीचे आने से दोनों जख्मी हो गये. अस्पताल भेजने पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इधर ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से यह हादसा हुआ है.
ुलिस के देखरेख में हुआ अंतिम संस्कार
बिरौल. घटना के बाद हाटी गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी व सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. सड़क पर यातायात व्यवस्था को बहाल कर दिया गया है. देर शाम मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर एसडीएम उमेश कुमार भारती, बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बिरौल एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम, बिरौल थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन, जमालपुर के राहुल कुमार, बड़ागांव की कल्पना कुमारी, कुशेश्वरस्थान के राकेश कुमार, सहित सीमा सुरक्षा बल के कई जवान मौजूद .