Darbhanga News :लक्ष्मीसागर मुखिया जी पोखर के किनारे की सड़क का एक भाग पानी में समाया

Darbhanga News : लक्ष्मीसागर मुखिया जी पोखर के किनारे कंक्रीट से बनी सड़क का दक्षिणी हिस्सा पानी में समा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 3:54 AM
an image

Darbhanga News : लक्ष्मीसागर मुखिया जी पोखर के किनारे कंक्रीट से बनी सड़क का दक्षिणी हिस्सा पानी में समा गया है. बिना सुरक्षा दीवार के जल्दबाजी में सड़क बनाने का यह नतीजा बताया जाता है. सड़क टूट जाने से हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है. प्रभावित जगह से गुजरना खतरे से खाली नहीं बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार संबंधित जगह की बची सड़क धीरे-धीरे तालाब की ओर खिसक रही है. चार पहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लग गयी है. स्कूली बसों का परिचालन नहीं होने से बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. यह सड़क मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बनायी गयी थी. इसका निर्माण कार्य 2018 में पूरा हुआ था. स्थानीय लाेगों का कहना है कि बनने के महज छह बाद से ही सड़क के नीचे से मिट्टी तालाब में धंसने लगी थी. दक्षिणी छोड़ पर बनी सुरक्षा दीवार भी पोखर में समा गयी थी.

कई बार लोगों ने प्रशासन को दी थी जानकारी

बताया जाता है कि सड़क टूटने की घटना देर रात की है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बुधवार की सुबह लोगों ने यह नजारा देखा. स्थानीय लोग प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की कार्य प्रणाली के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सड़क जर्जर हो चुकी थी. इसे लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन को जानकारी दी थी, लेकिन सड़क की मरम्मति नहीं करायी गयी. प्रभात खबर ने पिछले साल सात सितंबर 2023 के अंक में “लक्ष्मीसागर में मुखिया जी पोखर के किनारे बनी सड़क पर कभी भी ठप हो सकता है आवागमन” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके पहले भी सड़क की स्थिति को लेकर अखबार में खबर छपी थी. डीएम राजीव रौशन ने बताया कि मामले को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी से बात की जायेगी. जल्द से जल्द इसका समाधान निकाला जायेगा.

Exit mobile version