आंधी में बीच सड़क पर गिरा आम का पेड़, आवागमन बाधित
तेज आंधी की वजह से जोगियारा-कमतौल मुख्य मार्ग में मुरैठा चौवनमा चौक के निकट बीच सड़क पर किनारे लगे आम का पेड़ गिर गया.
जाले. प्रखंड के कुछ इलाके में सोमवार की दोपहर तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बारिश से जाले, जोगियारा, दोघरा आदि इलाके के खेतों में पानी जमा हो गया. इसे लेकर इस इलाके के किसानों ने धान की रोपनी तेज कर दी है. इधर तेज आंधी की वजह से जोगियारा-कमतौल मुख्य मार्ग में मुरैठा चौवनमा चौक के निकट बीच सड़क पर किनारे लगे आम का पेड़ गिर गया. पेड़ बड़ा होने की वजह से पूरा सड़क अवरुद्ध हो गया. कुछ दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सड़क किनारे से निकलते दिखे. समाचार भेजे जाने तक पेड़ सड़क पर ही पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है