कुशेश्वरस्थान पूर्वी. स्थानीय सीएचसी से धबोलिया एसएच-56 जानेवाली सड़क पर नाला का पानी जमा रहने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर दो से तीन फीट पानी जमा है. राहगीर जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. वहीं पानी भरे सड़क पर गाड़ी पलट जाना व सवार यात्रियों का जख्मी होना आम बात हो गयी है. बुधवार को भी छह-सात लोगों से भरा इ-रिक्शा जलजमाव की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसे लेकर वहां अफरा-तफरी मच गयी. इ-रिक्शा पर सवार महिला-पुरुष यात्री चोटिल हो गये. वहां मौजूद लोगों ने वाहन को सीधा कर लोगों को बाहर निकाला. मालूम हो कि बाजार का नाला सीएचसी के निकट लाकर छोड़ दिया गया है. इस कारण नाला का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है. वहीं वर्षा होने पर वहां की सड़क झील बन जाती है. हमेशा सड़क पर जल जमाव रहने से वाहनों के आने जाने में भारी परेशानी होती है. पानी की वजह से खासकर बाइक व टेम्पो चालक का वहां संतुलन बिगड़ जाने से प्रतिदिन दुर्घटना होना आम बात है, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान की दिशा में नगर पंचायत के पदाधिकारी कोई सार्थक प्रयास नहीं कर रहे हैं. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जबतक स्थायी नाला का निर्माण नहीं होगा, यहां जलजमाव से मुक्ति नहीं मिलेगी. बता दें कि खासकर शिवनगरी आने वाले श्रद्धालुओं में इस गंदा पानी से गुजरना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है