साईं झूलेलाल मंदिर में देर रात तक भजन कीर्तन पर झूमते रहे भक्त
पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान साईं झूलेलाल महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.
दरभंगा. पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान साईं झूलेलाल महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्सव को लेकर सिंधी समाज काफी उत्साहित है. कटहलबाड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर एवं मंदिर में स्थित विभिन्न प्रतिमाओं को फूलों एवं बिजली की लड़ियों की आकर्षक सजावट देखते ही बनता है. झूलेलाल महोत्सव के 39वें दिन विशेष पूजा पाठ एवं आरती की गई. आरती के बाद सिंधी समुदाय के पुरुष एवं महिलाओं ने भजन कीर्तन किया एवं डांडिया खेला. शाम सात बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें नई दिल्ली से आई भजन गायिका मिताली कुरसेजा, लखनऊ के सोनू भगत ने भजन प्रस्तुत किये. मिताली कुरसेजा ने सिंधी भाषा में भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत कर सबका मन मोह ली. मिताली ने “तवा सिंधी आहो माँ भी सिंधी आया “, सिंधींन जा मेला ओ मेला लगदा ही रहदा, जेको लाल जो दिवानो ऊहो नची त दिखाओ भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सोनू भगत ने मेला ओ मेला लगन ता मेला ज्योतिनवारे जा झूलन प्यार जा, ज्योतिनवारा लाल मुझे पायंजी चादर में ढ़कजाएँ आदि कई भजनों का गायन किया. की-बोर्ड पर डबरा से आए अरविंद एवं तबला पर सुधीर, ग्वालियर से आए गोकुल कुकरेजा ने ऑक्टोपैड पर कमाल दिखाया. इसके बाद भंडारा (प्रसाद) का वितरण किया गया.
सिंधी समाज करे पारंपरिक रीति रिवाजों का पालन
पूज्य सिंधी पंचायत के मुखिया जगत लाल जुमनानी ने इस अवसर पर सिंधी समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वे पारंपरिक रीति रिवाजों का पालन करें. कहा कि साईं झूलेलाल महोत्सव (चालिया साहिब उत्सव) हम सिंधी समाज का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. 40 दिनों तक चलने वाला इस उत्सव के तहत साईं झूलेलाल के आदर्श एवं उनके उपदेशों को अपने जीवन एवं व्यवहार में उतारें. बताया कि कल साईं झूलेलाल की पालकी (शोभा यात्रा) निकाले जाने का प्रावधान है. कल शाम चार बजे श्री झूलेलाल मंदिर (सिंधी गुरुद्वारा) कटहलबाड़ी से बहराणा साहेब (पूजा का कलश) सिंधी समुदाय के लोग अपने सिर पर लेकर शोभायात्रा में शामिल होंगे. शहर में घूमने के बाद झूलेलाल और जल देवता का पूजन कर मटकी विसर्जित की जायेगी.
सिंधी समाज को एकता के सूत्र में बांधता उत्सव
पूज्य सिंधी पंचायत के राजकुमार मारीवाला ने बताया कि सिंधी समाज के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने वाला यह उत्सव हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सिंधी समाज के मुखिया जगत लाल जुमनानी एवं राजकुमार मारीवाला, जयराम दास, आशा जुमनानी, राजकुमारी मारीवाला, सिमरन जुमनानी, मीना अठवाणी, दुर्गा अठवाणी, पूजा होईयानी, पदमा अठवाणी, तारा अठवाणी,श्रृष्टि लखमणी, पुष्पा टेकचंदानी, सुनीता हाेईयानी नीलम देवी, नीता लखमणी, आशा खत्री, विमला बजाज, लाजवंती गंगनानी, कर्मा लखमानी, विजय जुमनानी, सिद्धू मल बजाज, प्रकाश लखमानी आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है