Darbhanga News: सहायक औषधि नियंत्रक व औषधि निरीक्षक के मनमाने व्यवहार से सीएस नाराज

Darbhanga News:सीएस कार्यालय स्थित संचालित औषधि नियंत्रण प्रशासन विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक व ड्रग इंस्पेक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:41 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएस कार्यालय स्थित संचालित औषधि नियंत्रण प्रशासन विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक व ड्रग इंस्पेक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. मंगलवार को सीएस डॉ अरुण कुमार ने विभाग का निरीक्षण किया, तो सच्चाई सामने आयी. कार्यालय से सहायक औषधि नियंत्रक वीरेंद्र कुमार व एक महिला ड्रग इंस्पेक्टर गायब मिले. मौके पर ही सीएस ने डीआइ की हाजिरी काट दी. सीएस ने सहायक औषधि नियंत्रक से स्पष्टीकरण पूछा है. 24 घंटे के भीतर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर विभाग को सूचित करने की बात कही है. सीएस ने गायब ड्रग इंस्पेक्टर से भी स्पष्टीकरण लेकर रिपोर्ट करने को कहा है.

नियमित रूप से उपस्थिति बनाने के निर्देश की हो रही अवहेलना

सीएस ने विभागीय कर्मियों को नियमित रूप से हाजिरी बनाने का निर्देश दे रखा है. साथ ही भ्रमण पंजी खोलकर रोजाना भ्रमण में जाने से पहले उपस्थिति दर्ज करने को कह रखा है. भ्रमण पंजी में विवरण अंकित करना है. सीएस ने पाया कि उनके निर्देशों की अवहेलना की जा रही है. उपस्थिति पंजिका को आलमारी में बंद कर रखा जाता है.

दवा दुकानदारों से जांच के नाम पर उगाही को लेकर सीएस सख्त

जानकारी के अनुसार सीएस को शिकायत मिल रही है कि दवा दुकानदारों से जांच के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर उगाही करते हैं. केमिस्ट एसोसिएशन के साथ इसे लेकर सीएस द्वारा बैठक किये जाने की संभावना बतायी गयी है. सीएस डॉ अरुण कुमार ने बताया कि औषधि नियंत्रण प्रशासन विभाग में निरीक्षण करने पर सहायक औषधि नियंत्रक व एक महिला ड्रग इंस्पेक्टर ड्यूटी से गायब मिले. इसे लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. किसी दवा दुकानदार से जांच के नाम उगाही की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version