सिंहवाड़ा. बीजा खत्म होने का भय दिखाकर साइबर अपराधियों द्वारा भरवाड़ा निवासी महबूब अंसारी से दो लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित ने सिंहवाड़ा थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. बताया है कि 22 जुलाई को उसके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि मैं हाजी बोल रहा हूं. इंडियन एंबेसी से आपका साला मिनाज अहमद सउदी में मजदूरी करता है, जिसका बीजा समाप्त होने का समय आ गया है. अविलंब दो लाख रुपये नहीं भेजा, तो उसका बीजा समाप्त हो जाएगा. वह सऊदी से कभी भारत नहीं लौट पाएगा. इतना सुनते ही उसने दिए गए खाता नंबर पर दो लाख रुपए भेज दिया. अगले दिन उसकी बात सउदी में रह रहे साला मिनाज अहमद से हुई तो पता चला कि ऐसी कोई बात नहीं है. वे ठगी का शिकार हो गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है