Darbhanga News: दरभंगा. टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर दो लाख 17 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. मामले को लेकर लहेरियासराय थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में बताया गया है कि उनके मोबाइल पर पार्ट टाइम जाॅब देने का आफर आया. इसके बाद टेलीग्राम अकाउंट पर एक लिंक भेजा और ठग ने बताया कि टास्क पूरा करेंगे तो आपको जाॅब मिल जाएगी. पहले टास्क में पीड़ित को एक सौ पचास रुपये ठगों ने दिया. वही दूसरे टास्क में दो हजार ले लिया, इस पर मुनाफा जोड़कर 28 सौ रुपये पीड़ित को मिला. पीड़ित ने पांच हजार रुपये लगाये तो उसे तीन टास्क पूरा करने पर 27 हजार रुपये दिया गया. इसके बाद वह पूरी तरह साइबर ठगों के झांसे में आ गया और 67 हजार लगा दिये. बाद में डेढ़ लाख रुपये लगा दिये. हालांकि इसके बाद साइबर ठगों ने कोई राशि नहीं दी. साइबर ठगों ने तीन लाख रुपये भेजने पर मुनाफा के साथ राशि देने की बात कही. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि ठगी के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभी अनुसंधान किया जा रहा है.
क्रेडिट कार्ड इन्क्वायरी के नाम एक उड़ा लिये एक लाख 17 हजार
दरभंगा. क्रेडिट कार्ड पर इन्क्वायरी के नाम एक लाख 17 हजार 135 रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिये. मामले को लेकर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में लहेरियासराय थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित ने कहा कि अज्ञात नंबर से वाट्सएप काल आया. कहा गया कि आपके क्रेडिट कार्ड की इंक्वायरी संबंधित काल किया गया है. इस दौरान साइबर ठगों ने उन्हें अपने झांसे में ले लिया और 69 हजार 31 रुपये की निकासी कर ली. साइबर अपराधियों ने पीड़ित को बताया कि आपका रुपया नहीं कटेगा और पूरी राशि आपके क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर दी जाएगी. पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था. इसके बाद से साइबर अपराधियों ने उनके दूसरे क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 48 हजार एक सौ चार रुपये की निकासी कर ली. अपर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभी जांच चल रही है।डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है