Darbhanga News:ऑथो विभाग में मरीज का सैंपल लेते निजी जांच सेंटर का कर्मी पकड़ाया

Darbhanga News: बेंता स्थित एक निजी पैथोलॉजी सेंटर से वह आया था. दोपहर करीब एक बजे ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़कर अस्पताल प्रशासन को सूचित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:56 PM
an image

Darbhanga News:दरभंगा. डीएमसीएच के ऑर्थो विभाग में मरीज का सैंपल लेते एक निजी जांच घर का कर्मी पकड़ा गया. बेंता स्थित एक निजी पैथोलॉजी सेंटर से वह आया था. दोपहर करीब एक बजे ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़कर अस्पताल प्रशासन को सूचित किया. कर्मी की पहचान पाली घनश्यामपुर निवासी अनमोल कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार निजी जांच सेंटर का स्टाफ एक मरीज का सैंपल ले रहा था. इसी दौरान एक गार्ड की उस पर नजर पड़ी. कर्मी ने एडवांस के रूप में मरीज से 100 रुपये भी ले लिया था. इसकी जानकारी विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय झा को दी गयी. परिजन की ओर से अस्पताल प्रशासन से लिखित शिकायत नहीं किये जाने से देर शाम तक कर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि परिजनों से शिकायत नहीं मिलने के कारण बाद में उसे छोड़ दिया गया. उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि ऑर्थो वार्ड में बाहरी व्यक्ति द्वारा एक मरीज का सैंपल लेने की जानकारी मिली है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version