– लंबित मामलों का त्वरित निदष्पादन करें सीओ- डीएम दरभंगा. समाहरणालय में गुरुवार को डीएम राजीव रोशन की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. इसमें ऑनलाइन दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, लगान वसूली, समपरिवर्तन, सैरात, लंबित दाखिल-खारिज आवेदन, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, लोक भूमि अतिक्रमण, इ-मापी, भूमि विवाद से संबंधित मामले, भू-समाधान पोर्टल, आंतरिक संसाधन आदि की समीक्षा की गयी. सीओ बिंदुवार वस्तुस्थिति से डीएम को अवगत कराये. डीएम ने सीओ से लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया. उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम ने सिंहवाड़ा के सीओ को धन्यवाद दिया. वहीं लंबित मामलों को लेकर बिरौल व कुशेश्वरस्थान पूर्वी के सीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया. साथ ही अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार को इन सीओ का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. मनीगाछी, किरतपुर व कुशेश्वरस्थान के सीओ ने एक सप्ताह के अंदर सभी लम्बित मामलों का निष्पादन कर लिये जाने की बात कही. डीएम ने सीओ से लम्बित पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा. भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा क्रम में सीओ द्वारा बताया गया कि थानाध्यक्ष द्वारा भूमि विवाद मामलों को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा रहा है. इसपर डीएम ने एसएसपी के माध्यम से पत्र अग्रसारित कराने का निर्देश अपर समाहर्ता राजस्व को दिया. मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर, बिरौल, बेनीपुर समेत अन्य अंचल के सीओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है