Darbhanga News: 22 लापरवाह जमादारों के वेतन पर रोक, जबाव-तलब

Darbhanga News:वार्डों व मुख्य सड़क की सफाई में लापरवाही बरतने वाले 22 जमादारों पर नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने कार्रवाई की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. वार्डों व मुख्य सड़क की सफाई में लापरवाही बरतने वाले 22 जमादारों पर नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने कार्रवाई की है. कार्य के प्रति लापरवाही काे लेकर इन सभी जमादारों का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है. साथ ही जबाव-तलब भी किया है. 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का आदेश दिया है. वार्डों के अंदर गली-मोहल्ले के सही से कचरा का उठाव नहीं करने व मुख्य सड़क से सुबह नौ बजे तक कूड़ा उठाव के बाद फिर से सफाई कर्मियों द्वारा डंप कर दिए जाने पर यह कार्रवाई की गई है. जमादारों द्वारा अनदेखी करने की वजह से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से सड़क जाम की भी समस्या होती है. कई वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रह में सुस्ती बरती ही जा रही है. बताया जाता है कि कई सफाई कर्मी मिलीभगत कर बिना ड्यूटी बजाये एप पर ओटीपी की मदद से अपनी हाजिरी बना लेते हैं.

लापरवाही बरतने वाले जमादार

लापरवाही बरतने वाले 22 जमादारों में वार्ड एक के जमादार संजय राम, वार्ड तीन के अशोक मल्लिक, पांच के टूनटून राम, छह के अशोक मल्लिक, 11 के बिंदु राम, 12 के राजन राम, 13 के संतोष राम, वार्ड 18 के रंजीत राम, 20 के मन्नू राम, 24 के अमन कुमार, 27 के अजीत कुमार राम, 28 के दीपक राम, 33 के मो अनवर, 34 के मनोज राम, 35 के रत्नेश राम, 36 के अमर राम, 37 के इजहारूल हक, 40 के श्याम राम, 43 के बप्पी राम, 44 के विक्रम राम, 47 के राजेंद्र मल्लिक व 48 के रुकेश कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version