13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: जमीन का एनओसी व मापी प्रतिवेदन नहीं देने वाले सीओ एवं अमीन का वेतन स्थगित

Darbhanga News:समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की प्रगति की समीक्षा की गयी.

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग बिरौल, बेनीपुर, दरभंगा-1 एवं दरभंगा-2 द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज टू एवं फेज थ्री के तहत ली गयी योजनाओं की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एससी) आदि की समीक्षा की गयी. इस दौरान बताया गया कि सीओ स्तर से एनओसी एवं सीमांकन नहीं होने के कारण कुछ योजना में कार्य लम्बित है. डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं अमीन को एक सप्ताह के अंदर एनओसी एवं मापी कराकर प्रतिवेदन देने को कहा. साथ ही मापी से संबंधित लंबित मामलों को लेकर संबंधित अंचलाधिकारी एवं अमीन का वेतन स्थगित कर दिया. जमीन से संबंधित विवादों और समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर संबंधित अंचलाधिकारी को समाधान करने का निर्देश दिया गया.

स्कूलों में समर सेबल, पेयजल, टंकी की व्यवस्था चालू माह में होगा पूर्ण

कार्यपालक अभियंता भवन से कहा गया कि बाढ़ आश्रय स्थलों पर भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर प्रतिवेदन दें. प्रेस क्लब का भी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिले के सभी विद्यालयों में पीएचइडी द्वारा समर सेबल, पेयजल, टंकी आदि की व्यवस्था दिसंबर माह तक पूर्ण करने काे कहा. बैठक में बताया गया कि पेड़ को लेकर कुछ योजना में कार्य नहीं हो पा रहा है. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को वन विभाग से समन्वय कर कार्य पूर्ण करने को कहा.

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरणबैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए. उनसे स्पष्टकरण पूछने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कार्यपालक अभियंता लोकसभा स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग को नल-जल की योजना को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने को कहा. साथ ही कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक जन सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, विकास शाखा निशांत कुमार आदि मौजूद रहे.

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर की गयी थानाध्यक्षों के साथ बैठकदरभंगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. थानाध्यक्षों से पक्षकारों को तामिल की गयी नोटिस के संबंध में जानकारी ली. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जरूरी है कि जारी की गयी सभी नोटिस पक्षकारों तक ससमय पहुंचे. लोक अदालत की नोटिस को पक्षकारों तक पहुंचने पर ही उन्हें मालूम होता है कि उनका मामला लोक अदालत में निपटारा योग्य है. इस पर वे लोग आपस में सुलह समझौता कर वाद को निष्पादित कराने के लिए लोक अदालत में पहुंचते हैं. इसलिए सभी पक्षकारों तक नोटिस पहुंचाने की जिम्मेवारी थानाध्यक्षों की है.

उल्लेखनीय कि 14 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी की जा रही है. अधिक से अधिक वादों के निपटारे के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि अबतक न्यायालयों में लंबित तीन हजार से अधिक वादों में नोटिस जारी की गयी है. जबकि दस हजार से अधिक बैंक ऋण आदि से संबंधित मामलों में नोटिस जारी हुई है.

लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ सेमिनारदरभंगा. समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय में डीपीओ चांदनी सिंह एवं बाल विकास निगम की अध्यक्षता में लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान नयी चेतना”””” 3.0 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा यह राष्ट्रीय अभियान 25 नवंबर को शुरू किया गया. यह 23 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसका उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा के सभी रूपों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, समुदायों को बोलने और कार्रवाई की मांग के लिए प्रोत्साहित करना, समय पर सहायता के लिए सहायता प्रणालियों तक पहुंच प्रदान करना और स्थानीय संस्थानों को हिंसा के खिलाफ निर्णायक रूप से कार्य करने के लिए सशक्त बनाना है. कहा गया कि लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ सभी विभागों एवं सभी लोगों को मिलकर एक साथ काम करने की आवश्यकता है. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लिंग आधारित हिंसा से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया. सेमिनार में सुशील कुमार साह, जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार, केंद्र प्रशासक अजमतुन निशा आदि ने विचार रखा.

एडीआर सह मध्यस्थता केंद्र में आज मनाया जायेगा मानव अधिकार दिवसदरभंगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने बताया है कि बिहार राज्य विधिक सेवा, प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार 10 दिसम्बर की दोपहर 1.30 बजे मानव अधिकार दिवस का आयोजन एडीआर सह मध्यस्थता केंद्र, व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में किया जायेगा. इसमें बार एसोसिएशन दरभंगा के सभी अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं हितधारकों को भाग लेना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें