Loading election data...

विज्ञान व गणित के प्रश्नों ने उलझाया, समसामयिक विषय के सवाल रहे आसान

सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे के बीच 16 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:25 PM
an image

दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा दूसरे चरण के लिए आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे के बीच 16 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. परीक्षा में आवंटित 10 हजार 118 के विरुद्ध 7589 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. 2529 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला मुख्य परीक्षा नियंत्रक सह डीएम राजीव रोशन व एसएसपी जगरनाथ रेड्डी जला रेड्डी केंद्र पर परीक्षा का मॉनिटरिंग कर रहे थे. डीएम व एसएसपी ने सीएम साइंस कॉलेज, राज उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर कई निर्देश दिये. मालूम हो कि सभी परीक्षा केंद्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र स्त्री-पुरुष पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. केंद्र में प्रवेश निर्धारित अवधि के डेढ़ घंटा पहले बंद कर दिया गया. अभ्यर्थियों को आवंटित केंद्र में सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया. अभ्यर्थियों को सिर्फ इ-प्रवेश पत्र व फोटोयुक्त पहचान के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा था. पेन या पेंसिल केंद्र परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं थी. एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइ स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी सुमित चौहान, रिंकू पासवान, अशोक यादव, असलम अंसारी आदि ने बताया कि विज्ञान व गणित के कुछ प्रश्नों ने उलझाया. वहीं अन्य समसामयिक विषय से पूछे गए प्रश्न को हल करना आसान था. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से बाहर निकले मनोज कुमार, विवेक कुमार, गौरव राज, गौतम कुमार आदि का कहना था कि सौ अंकों के प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्नों का उत्तर ऑब्जेक्टिव था. सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए पांच-पांच ऑप्शन दिए गए थे. सभी प्रश्न एक-एक अंक के थे. राज उच्च विद्यालय केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले आलोक जायसवाल, प्रवेश मुशर्रफ, रहमत आलम आदि ने बताया कि अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान व समसामयिक आदि से एक-एक प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्न मैट्रिक या समकक्ष स्तर के थे. परीक्षा केंद्र पर कलम व पेंसिल तक ले जाने पर रोक लगा दी गयी थी. प्रति केंद्र सीसीटीवी कैमरे सहित हर एंगल से जांच की जा रही थी. परीक्षा केंद्र पर सौ मीटर के एरिया में जैमर लगा हुआ था, ताकि मोबाइल या ब्लूटुथ से किसी भी तरह की धांधली नहीं की जा सके. वहीं परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी करनेवालों की सूचना देने के लिए आर्थिक अपराध इकाई की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था. किसी भी तरह के गड़बड़ी की सूचना देने के लिए 85 44 42 8404 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था. इसके अलावा समाहरणालय परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष संचालित था. जिला मुख्य परीक्षा नियंत्रक सह डीएम ने बताया कि दूसरे चरण की आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं है. वहीं एसएसपी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version