Darbhanga news: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मधुबनी जिले के कॉलजों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई. कुलपति के आवासीय कार्यालय में हुई इस बैठक में कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. महाविद्यालयों में डीसीआर -1 व कैश बुक की स्थिति, ऑडिट आपत्ति के उत्तर, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन भुगतान की स्थिति, नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में प्रचलित बिंदुओं के निष्पादन, महाविद्यालयों के भवनों में अग्निशमन यंत्रों की स्थिति के साथ- साथ अग्नि ऑडिट प्रक्रिया और आग से बचाव के उपायों पर चर्चा की गयी. कुलपति ने मॉनसून की शुरुआत से पहले भवनों पर सोलर पैनल, बिजली की छड़ें अथवा अरेस्टर लगाये जाने को जरूरी बताया. इंजीनियरिंग अनुभाग को कुलसचिव से प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त कर अरेस्टर की स्थापना कराने को कहा. महाविद्यालयों के विस्तार केंद्रों द्वारा छात्रों की समस्याओं के निष्पादन के पुनरीक्षण पर बल दिया. छात्रों की समस्याओं का त्वरित गति से निदान करने का सख्त निर्देश दिया.
कॉलेजों में कम से कम एक वोकेशनल कोर्स चलाने को कहा
कुलपति ने प्रत्येक महाविद्यालय में कम से कम एक वोकेशनल कोर्स प्रारंभ किये जाने को कहा. निर्धारित शुल्क और सीटों का ब्यौरा विश्वविद्यालय भेजना अनिवार्य बताया.छात्रसंघ चुनाव की तैयारी का निर्देश
कुलपति ने छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर निर्देश दिया. इसे लेकर पांच सदस्यीय कमेटी गठन करने का निर्देश कॉलजों को दिया. महाविद्यालयों में नयी शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन में प्रधानाचार्य के अलावा त्री- सदस्यीय कमेटी गठन करने को कहा.शिक्षकों की कमी के बाबत मांगी जानकारी
कुलपति ने महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए संबंधित प्रधानाचार्य को टेबुल चार्ट बनाकर कुलसचिव कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. महाविद्यालयों में इंटरनल ऑडिट करना आवश्यक बताया. परीक्षा के दौरान सुबह कक्षा लगाने को आवश्यक माना.हफ्ते में दो कक्षा ऑनलाइन मोड में जरूरी
हफ्ते में दो कक्षा ऑनलाइन मोड में करने का निर्देश कुलपति ने दिया. प्रों चौधरी ने सभी विभागों में मेंटरशिप को जरूरी बताया. समीक्षा की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य को सौंपी. बैठक में मधुबनी जिले के कॉलेजों के प्रधानाचार्य, कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार ओझा, सीसीडीसी डॉ महेश सिन्हा आदि मौजूद थे. सोमवार को दरभंगा जिले के कॉलेजों के प्रधानाचायों की बैठक इन्ही बिंदुओं पर आहूत की गयी थी. कल बुधवार को बेगूसराय और समस्तीपुर जिले के प्रधानाचार्यों की बैठक होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है