दरभंगा. मिथिला राज्य संघर्ष समिति की बैठक रविवार को राज अस्पताल कैंपस में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राम मोहन झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 31 अगस्त को एक सितंबर को आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के 34वें सम्मेलन में समिति की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों के भाग लेकर सफल बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर अध्यक्ष डाॅ झा ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि 34वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन दरभंगा में हो रहा है. सम्मेलन का संयोजक बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक डाॅ श्याम नारायण कुमर को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के अध्यक्ष डाॅ धनाकर ठाकुर, सम्मेलन के अध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार झा व सह संयोजक राजीव कुमार द्वारा मिथिला की हृदय स्थली दरभंगा में सम्मेलन कर मिथिला राज्य निर्माण के लिए सशक्त आंदोलन का आगाज किया जायेगा. मौके पर प्रवक्ता प्रो. ज्योति रमण झा, डाॅ कुशेश्वर सहनी, सीनेट सदस्य डाॅ राम सुभग चौधरी, पुरुषोत्तम झा, भरत यादव, ललित झा, प्रमोद दास, डाॅ सुरेश राम, जितेन्द्र कुमार, राम पुकार राय, डाॅ वचनेश्वर झा, मनीष रंजन झा, नवीन कुमार झा, नवोनाथ झा, मनोज राय सहित अन्य कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है