Darbhanga News : चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी संदीप ड्रीम एलेवन
दीप ड्रीम एलेवन की टीम ने एंजल हाइस्कूल एकादश को 83 रनों से हरा दिया.
दरभंगा. दरभंगा चैंपिंयंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. इसमें संदीप ड्रीम एलेवन की टीम ने एंजल हाइस्कूल एकादश को 83 रनों से हरा दिया. एकतरफा मुकाबले में संदीप ड्रीम एलेवन ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. नगर विधायक संजय सरावगी के साथ डॉ मासूक अहमद उस्मानी, इमामुल हक, आफताब आलम व रितेंश कुमार सिंह ने नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुए ट्रॉफी प्रदान की. सुभाष चंद्रा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा अल्तमिश को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्राफी दी गयी. संदीप एलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान त्रिपुरारी केशव के अर्द्धशतक 56 रन तथा सुभाष चंद्रा के 38 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया. एंजल एलेवन की ओर से मणिकांत, आमीर, इरफान, हेदायत तथा गोलू को एक-एक सफलता मिली. जवाब में उतरी एंजल हाइस्कूल एकादश की पूरी टीम 19.3 ओवर में मात्र 81 रन पर सिमट गयी. मात्र कप्तान सुभाष लखन (नाबाद 46 रन) जूझते रहे. संदीप के गेंदबाज सुभाष ने तीन विकेट झटके, जबकि अनुराग, जिम्मी अली खां तथा त्रिपुरारी केशव को दो-दो विकेट मिले. अंकित चौधरी ने एक खिलाड़ी को पवेलियन भेजा. मेन ऑफ द मैच सुभाष चंद्रा रहे, जबकि त्रिपुरारी केशव को शृंखला पुरुष घोषित किया गया. मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक साजिद हुसैन व राशिद हुसैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मिथिला क्रिकेट एकेडमी की ओर से यह प्रतियोगिता करायी जायेगी. अवसर पर उमर अली खान, राजू कुमार सहनी सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है