मनीगाछी में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, दहेज हत्या को लेकर प्राथमिकी

कठरा गांव में 35 वर्षीय महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:57 PM

मनीगाछी. कठरा गांव में 35 वर्षीय महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर मनीगाछी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने श्मशान से लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दी. मृतका का मैके सकतपुर थाना का कैथवार गांव है. स्थानीय थाना में मृतका के भाई की पत्नी उर्मिला देवी द्वारा आवेदन दिया गया है. इसमें कहा है कि ननद ममता देवी की शादी 15 वर्ष पूर्व कठरा गांव निवासी किशोरी मुखिया के साथ हुई थी. उसका पति किशोरी मुखिया गाड़ी एवं भैंस के लिए लगातार दबाव बना रहा था. उसके साथ मारपीट करता था. वह कुछ महीनों से मुंबई में मजदूरी करता था. एक माह पूर्व घर वापस लौटा, तथा फिर से दहेज के तौर पर गाड़ी आदि की मांग करने लगा. पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. कहा है कि सोमवार की सुबह किशोरी मुखिया अपने परिवार वालों के साथ मिलकर ममता देवी को पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पिला दिया. इससे कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि ममता की मौत की जानकारी किशोरी ने ससुराल वालों को दी. ससुराल वालों ने इसकी जानकारी मनीगाछी थाना को दी. जबतक पुलिस वहां पहुंची, तबतक शव को श्मशान ले जाया गया था. पुलिस को देखते ही सभी भाग निकले. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया. आवेदन में पति किशोरी मुखिया, गोतनी रंजू देवी, भैंसुर किशुन मुखिया, ननद जिबछी देवी तथा लीला देवी को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मृतका की भाभी उर्मिला देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version