शोभन पुल के पास संदिग्ध हालत में मिली कंसी की महिला की लाश
शोभन पुल के पास जख्मी हालत में मिली महिला की मौत से उसके गांव कंसी में मातम पसर गया.
सिंहवाड़ा. दरभंगा- मुजफ्फरपुर पथ पर शोभन पुल के पास जख्मी हालत में मिली महिला की मौत से उसके गांव कंसी में मातम पसर गया. मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. मामला हत्या का है या दुर्घटना का, पुलिस पड़ताल कर रही है. बताया गया है कि महिला गांव के ही मनोरी महतो के बेटा विकास महतो के साथ शिवधारा के एक निजी क्लीनिक पर जा रही थी. महिला के शव की पहचान कंसी निवासी बसंत चौपाल की 40 वर्षीय पत्नी दीपो देवी के रूप में की गई है. मृतका के परिजन का कहना है कि महिला की हत्या कर शव को शोभन पुल पर फेंक दिया गया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला अपने ग्रामीण मनोरी महतो के पुत्र विकास महतो के साथ बाइक पर बैठ कर शिवधारा से वापस कंसी लौट रही थी. शोभन के निकट सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. बाइक चला रहा युवक दुर्घटना के बाद महिला को छोड़कर फरार हो गया. किसी ओटो चालक ने महिला को शिवधारा में एक निजी क्लिनिक ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. महिला की लाश को टेंपो चालक कंसी लाकर छोड़ दिया. मृतका के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि महिला दीपू देवी के पुत्र रोहित चौपाल की बाइक से ठोकर लगने से दो माह पहले गांव के साठ वर्षीय मनौरी महतो जख्मी हो गये थे. उसी के इलाज का खर्चा देने दीपो देवी जा रही थी. परिजनों के अनुसार महिला के पास 67 हजार रूपया भी था. महिला के जाने के कुछ देर बाद ही पता चला की उसका शव शोभन चौक के समीप पुल के पास है. परिजन महिला की हत्या कर उसके पास के 67 हजार रुपए, गहना एवं मोबाइल गायब करने का आरोप लगा रहे हैं. इधर, घटना की सूचना के बाद से दीपो देवी के घर मातम छाया है. पुत्र रौशन चौपाल, रोहित कुमार, पुत्री रामदुलारी, खुशबू कुमारी की चित्कार से गांव का माहौल गमगीन है. सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है