Darbhanga News: एम्स शिलान्यास स्थल का संजय कुमार झा एवं मंगल पांडेय ने किया निरीक्षण
Darbhanga News:शोभन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक एवं राजनीतिक गतिविधि तेज हो गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. शोभन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक एवं राजनीतिक गतिविधि तेज हो गयी है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाइ दलसानिया, मंत्री मदन सहनी, हरि सहनी, सांसद गोपालजी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी आदि ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इन लोगों ने तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की. अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. मौके पर डीएम राजीव रौशन, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, उदयशंकर चौधरी, प्रेम कुमार, विवेक चौधरी, आशुतोष झा आदि मौजूद थे.
युद्धस्तर पर की जा रही तैयारी
उधर, कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. जमीनों के समतलीकरण के साथ साफ-सफाई का काम लगातार जारी है. आयोजन स्थल पर आधुनिक पंडाल का निर्माण हो रहा है. हेलीपैड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. मुख्य सड़क से कार्यक्रम स्थल तक सड़क बनायी जा रही है. सुरक्षा को लेकर तैयार की गयी रूपरेखा को अमली जामा पहनाया जा रहा है. एकमी से शोभन चौक तक करीब 10 किलोमीटर के बाइपास पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम अभी से कर दिया गया है. पूरे बाइपास पर 24 घंटे पुलिस की नजर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है