Darbhanga News : मिथिला विभूति सम्मानोपाधि से अलंकृत हुए संजय कुमार झा
राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा को मिथिला-मैथिली के विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिथिला विभूति सम्मानोपाधि से अलंकृत किया.
दरभंगा.
विद्यापति सेवा संस्थान ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा को मिथिला-मैथिली के विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिथिला विभूति सम्मानोपाधि से अलंकृत किया. अरड़िया स्थित उनके पैतृक आवास पर संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उन्हें सम्मान स्वरूप ताम्रपत्र एवं प्रशस्ति पत्र के साथ पाग, चादर एवं मखान की माला के साथ अभिनंदन किया. संस्थान के महासचिव डॉ बैजू के साथ विनोद कुमार झा, डॉ गणेश कांत झा, दिनेश झा, दुर्गानंद झा, डॉ अशोक कुमार झा शामिल थे. मौके पर डॉ बैजू ने कहा कि संजय झा को यह सम्मान 52वें मिथिला विभूति पर्व समारोह में प्रदान किया जाना था. अति व्यस्तता की वजह से संजय कुमार झा कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए थे. इसलिए उन्हें यह सम्मान आज उनके आवास पर प्रदान किया गया. कहा कि मिथिला एवं मैथिली के उन्नयन के लिए मिथिला के लाल संजय झा द्वारा किया जा रहा अहर्निश प्रयास किसी से छुपा नहीं है. ललित बाबू के बाद मिथिला को उनके रूप में ऐसा बेटा मिला है, जो इस क्षेत्र की बदहाली के दर्द से ना सिर्फ वाकिफ है, बल्कि सही मायने में इस कोढ़ से मुक्ति के साथ इसके सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है.मातृभूमि एवं मातृभाषा की सेवा करना मेरा फर्ज : संजय कुमार झा
मौके पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि यूं तो मातृभूमि एवं मातृभाषा की सेवा करना उनका फर्ज है, लेकिन इस तरह के सम्मान के रूप में मिलने वाले शुभकामना, आशीष और विश्वास से ऐसा उत्साहवर्धन होता है, कि मंजिल को हासिल करने में थोड़ी आसानी हो जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है