बेनीपुर. पृथ्वी दिवस पर एसडीजीडी कॉलेज बेनीपुर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. विजय कुमार ने कहा कि धरती ही एक ऐसा ग्रह है, जहां जीवन है. आज धरती पर संकट आ गया है. यदि इसी तरह धरती पर संकट बढ़ता रहा, तो वह दिन दूर नहीं, जब मानव जीवन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. चुनौती भरे दौर में यह आवश्यक है कि हम सभी को प्राकृतिक संसाधनों का दोहन उचित तरीके से करना चाहिए. धरती के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर आगे आकर काम करना चाहिए. संजय कुमार सहनी ने कहा कि पृथ्वी की सेहत का समुचित ख्याल रखना हम सभी लोगों का नैतिक दायित्व है. जीवन दायिनी जल हो या प्राण वायु ऑक्सीजन, खाद्यान्न पदार्थ हो या धरती के गर्भ से निकलने वाला लोहा, सोना, चांदी, तांबा, बॉक्साइट, एल्यूमीनियम, कोयला, पेट्रोल, हीरा, मोती सभी धरती से निकलते हैं. ये हमारे जीवन काे भौतिक सुविधा प्रदान करते हैं. आज जब पृथ्वी विभिन्न प्रकार के प्रदूषण, से कराह रही है, तो हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि पृथ्वी को बचाने के लिए आगे आएं. इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे.
प्राकृतिक संसाधनों का दोहन उचित तरीके से हो दोहन
पृथ्वी दिवस पर एसडीजीडी कॉलेज बेनीपुर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement