संस्कृत विज्ञान प्रदर्शनी का शिक्षाविदों ने किया लोकार्पण

पूर्व कुलपति प्रो. रामचन्द्र झा, डीन डॉ शिवलोचन झा, सीसीडीसी डॉ दिनेश झा एवं संस्कृत भारती बिहार के संगठन मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:28 PM

दरभंगा. चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव में संस्कृत भारती की ओर से संस्कृत विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. आरएसएस के जिला संघ चालक सह पूर्व कुलपति प्रो. रामचन्द्र झा, डीन डॉ शिवलोचन झा, सीसीडीसी डॉ दिनेश झा एवं संस्कृत भारती बिहार के संगठन मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रो. रामचंद्र झा ने कहा कि भारतीय ज्ञान विज्ञान पर आधारित साइंस इन संस्कृत का विहंगम चित्रण स्लाइड के माध्यम से किया गया है. डॉ शिवलोचन झा ने कहा कि लोगों को प्रदर्शनी का अवलोकन कर उपयोगी पुस्तकें खरीदनी चाहिए. डॉ रामसेवक झा, विभाग संयोजक डॉ त्रिलोक झा ने बताया कि प्रदर्शनी में संस्कृत में उपलब्ध प्राचीन भारतीय विज्ञान और उसके सिद्धांतों को स्लाइड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में संस्कृत भारती के प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ रामेश्वरधारि सिंह, जिला संयोजक डॉ अभय कुमार, विस्तारक अविनाश कुमार, मुजफ्फरपुर जिला संयोजक अखिलेश कुमार, डॉ संतोष कुमार पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version