19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत का प्रचार-प्रसार किया जाना जरूरी

राजकुमारी गणेश शर्मा संस्कृत विद्यापीठ कोलहन्टा पटोरी में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया.

दरभंगा. राजकुमारी गणेश शर्मा संस्कृत विद्यापीठ कोलहन्टा पटोरी में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि सर्वांगीण विकास एवं लोक व्यवहार में लाने के लिए संस्कृतज्ञों के बीच शास्त्र चर्चा आवश्यक है. जनसमूहों में जाकर सरल माध्यम से संस्कृत का प्रचार-प्रसार करना हम संस्कृतज्ञों का उद्देश्य होना चाहिए. एलबीएस राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के पूर्व कुलपति प्रो. रमेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शास्त्र चर्चा से ही जनमानस में संस्कृत का प्रचार- प्रसार होगा. चिरंजीवी कुमार झा ने कहा कि श्रद्धा एवं निष्ठा से हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. संस्कृति-संस्कृत से ही संस्कार संभव है. संचालन डॉ विन्ध्य नाथ मिश्र ने किया. पौराणिक मंगलाचरण डॉ रमाकांत कुमार, वैदिक मंगलाचरण अभिषेक कुमार, धन्यवाद ज्ञापन डॉ भूपेंद्र नारायण झा ने किया. मौके पर डॉ त्रिलोकनाथ झा, डॉ महंथ मिथिलेश दास, डॉ गिरीश कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार, ब्रजेश कुमार चौधरी, अमितेश कुमार चौधरी समेत छात्र-छात्रायें मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें