दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में चल रहा आवासीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग में बुधवार को संस्कृत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन चिकित्सक डॉ मृदुल कुमार शुक्ला व एसबीआइ विवि शाखा के प्रबंधक नवीन चन्द्र झा ने किया. प्रदर्शनी में संस्कृत ग्रथों व शास्त्रों में वर्णित दृष्टांतों को आधुनिक विज्ञान ने किस कदर आत्मसात किया है, इसका चित्रण किया गया. चिकित्सक डॉ शुक्ला ने वर्ग में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. उनके नर्सिंग होम के स्वास्थ्य कर्मी भी प्रशिक्षण वर्ग में सहयोग दे रहे हैं. शाखा प्रबंधक प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से समाज को एक सुखद संदेश दिया जा रहा है. सीनेट सदस्य अंजीत कुमार चौधरी व डॉ शिव किशोर राय ने भी विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना की. उद्घाटन के मौके पर डॉ शिवलोचन झा, डॉ दिनेश झा, डॉ महानंद ठाकुर, डॉ घनश्याम मिश्र, डॉ दयानाथ झा, डॉ त्रिलोक झा, डॉ सुधीर कुमार झा, डॉ विभाकर दूवे, प्रांत मंत्री डॉ रमेश कुमार झा, सह मंत्री डॉ अभिषेक द्विवेदी, देव निरंजन दीक्षित, मनीष कुमार, राजकिशोर, अमित कुमार झा, डॉ वीर सनातन पूर्णेंदु राय, डॉ छविलाल, डॉ सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है