Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय में आज से 13 अक्तूबर तक रहेगा अवकाश
Darbhanga News:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में दो से 13 अक्तूबर तक अवकाश रहेगा. दो को गांधी जयंती व शास्त्री जयंती है.
Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में दो से 13 अक्तूबर तक अवकाश रहेगा. दो को गांधी जयंती व शास्त्री जयंती है. तीन अक्तूबर को नवरात्र पर कलश स्थापना के लिये घोषित अधिकृत अवकाश है. वहीं, कर्मचारी संघ की मांग पर दुर्गा पूजा के अवसर पर चार व पांच, सात, आठ व नौ अक्तूबर तक विश्वविद्यालय कार्यालय, स्नातकोत्तर विभाग तथा शिक्षा शास्त्र विभाग बंद रखने का निर्णय लिया गया है. छह को रविवार है. राजभवन द्वारा 10 से 13 अक्तूबर तक दुर्गा पूजा व जयप्रकाश जयंती पर अधिकृत अवकाश पहले से घोषित है. पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि अवकाश अवधि में आकस्मिक कार्यों के सम्पादन के लिए डॉ सुनील कुमार झा, उपकुलसचिव दो, राजामणि मंडल, माली तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिये प्रभारी केयर टेकर एवं एनजीओ के सुपरवाइजर को अधिकृत किया गया है. वहीं दूसरी ओर, वेतन-पेंशन के भुगतान तथा विधिक कार्यों के लिए चार व पांच अक्तूबर को लेखा शाखा, स्थापना-दो, विधि शाखा, कुलसचिव कार्यालय खुले रहेंगे. कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय के आदेश पर इस आशय की अधिसूचना प्रभारी कुलसचिव डॉ दीनानाथ साह ने मंगलवार को जारी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है