संतपुर में भीषण अग्निकांड, चार दर्जन से अधिक घर खाक
सिनुआरा पंचायत के सीमा मुसहरी व गोढ़ियारी पंचायत के संतपुर गांव में रविवार को हुई अगलगी की घटना में 50 से अधिक घर खाक हो गये.
हनुमाननगर. सिनुआरा पंचायत के सीमा मुसहरी व गोढ़ियारी पंचायत के संतपुर गांव में रविवार को हुई अगलगी की घटना में 50 से अधिक घर खाक हो गये. सीमा मुसहरी गांव के 50 से परिवार बेघर हो गये. घटना की सूचना पर तत्परता से पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दोनों जगह आग पर काबू पायी, लेकिन तबतक अधिकतर घरों का सब कुछ खाक हो चुके थे. आग इतनी तेज थी कि घरवालों को कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला. वे सिर्फ अपनी जान की रक्षा कर सके. पीड़ितों में राम श्रेष्ठ सदा, राजेंद्र सदा, गरबू सदा, रामबालक सदा, पन्नीलाल सदा, अकलू सदा, मो. जमुनी देवी, मो. बिंदा देवी, सुशील सदा, चुनचुन सदा, छोटकन सदा, हलखोरी सदा, नीलम देवी, रित्रु सदा, भरत सदा, विजय सहनी सहित 50 से अधिक परिवार का सबकुछ जलकर खाक हो गये. इधर संतपुर में भी उत्तम यादव, राम सोगारथ यादव, अमीरी यादव, हीरालाल यादव, विद्यानंद यादव, सुमित यादव, अमित यादव व रामनरेश भगत के घर समेत सभी सामान जलकर खाक हो गये. सूचना पर सीओ प्रणव प्रखर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. कर्मचारियों को क्षति का आकलन कर पीड़ितों के आधार कार्ड व बैंक पासबुक के साथ रिपोर्ट देने को कहा, ताकि जल्द से जल्द पीड़ितों के खाते में मुआवजा की राशि ट्रांसफर की जा सके. तत्काल पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं मुखिया रवि रंजन कुमार सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णकांत चौधरी ने बताया कि पदाधिकारियों से बात हुईं है. सामुदायिक किचेन चलाने पर सहमति बनी है. स्वयंसेवी संस्थाएं भी पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए सम्पर्क कर रहे हैं. रविवार की रात ग्रामीण स्तर से पीड़ितों को भोजन कराने का प्रयास किया जा रहा है.