Loading election data...

Darbhanga News: स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 के फाइनल राउंड में जगह बनाने में सफल रहे दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के चार छात्र

Darbhanga News:दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की एक प्रतिभाशाली टीम ने प्रतिष्ठित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआइएच) 2024 के फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:39 PM

Darbhanga News: सदर. दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की एक प्रतिभाशाली टीम ने प्रतिष्ठित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआइएच) 2024 के फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है. इस टीम का नेतृत्व कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र प्रशांत प्रकाश कर रहे हैं. वे अपने चार साथियों के साथ इस प्रतियोगिता में डीसीइ का प्रतिनिधित्व करेंगे. टीम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्तुत एक चुनौती का समाधान करने का अवसर मिला है. इसका उद्देश्य शिक्षा व वित्तीय सहायता क्षेत्रों में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना है. टीम का प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के लिए पेपरलेस छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली विकसित करना है. यह अत्याधुनिक प्रणाली छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के साथ इसे पारदर्शी और पर्यावरण-संवेदनशील बनाने की दिशा में एक कदम है. इस चयन ने डीसीइ की टीम की तकनीकी दक्षता व नवाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है. डीसीइ के प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी. कहा कि प्रशांत प्रकाश व उनकी टीम ने कठिन मेहनत व समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है. उनपर गर्व है. उन्होंने फाइनल राउंड के लिए शुभकामनाएं दी. विश्वास जताया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर डीसीइ की नवाचार भावना का सम्मान बढ़ायेंगे. स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 का फाइनल राउंड देश के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों को वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करने का अवसर देगा. टीम का चयन इस बात का प्रमाण है कि हमारे छात्र तकनीकी कौशल व नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version