राज्य सरकार के हाथों मात्र 14 किसानों ने बेचा 520 क्विंटल गेहूं
कुल लक्ष्य 97610 क्विंटल खरीद के विरुद्ध 14 किसानों से 520 क्विंटल गेहूं खरीद पाया है.
दरभंगा. सरकारी दर पर गेहूं खरीदने के लिये सहकारिता विभाग ने 15 अप्रैल से जिले में 188 क्रय केंद्र खोल रखा है. विभाग अब तक चार पैक्स के माध्यम से कुल लक्ष्य 97610 क्विंटल खरीद के विरुद्ध 14 किसानों से 520 क्विंटल गेहूं खरीद पाया है. वहीं केंद्र सरकार का एफसीआइ 54 हजार क्विंटल लक्ष्य के विरुद्ध 31 किसानों से अब तक 657 क्विंटल 27 किलो गेहूं ही खरीद सका है. जानकारों के अनुसार किसानों ने खेत से ही गेहूं खुले बाजार में बेच दिया. किसानों ने केंद्र या राज्य सरकार के हाथों गेहूं बेचने में रूचि नहीं दिखायी.डीसीओ अंकित कुमार ने बताया कि बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली, हायाघाट प्रखंड के मल्हीपट्टी उत्तरी, किरतपुर प्रखंड के कुबौल ढंगा, अलीनगर प्रखंड के अलीपुर पैक्स के माध्यम से गेहूं की खरीद की गई है. कहा कि बोरा की पलटी नहीं करनी पड़े, इस लिए किसानों को बोरा उपलब्ध कराया जा रहा है. इधर, जिले में एफसीआइ 12 वर्षों बाद एमएसपी (2275 रुपए प्रति क्विंटल) पर निबंधित किसानों से गेहूं की खरीद 15 मार्च से कर रहा है. 15 जून तक किसानों से गेहूं की खरीद करेगा. एफसीआइ के मंडल प्रबंधक संतोष कुमार, उप प्रबंधक आनंद कुमार एवं भंडारण प्रबंधक उल्लास किशोर ने बताया कि बेचने के 48 घंटे के भीतर शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है