अधिकांश सरकारी कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा, अधिकांश चैंबर रहे खाली
सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने चैन की सांस ली.
दरभंगा. सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने चैन की सांस ली. विगत कई सप्ताह से भागदौड़ और व्यस्तता के बाद मंगलवार को सरकारी कार्यालय खुले तो, लेकिन सन्नाटा पसरा रहा. कुछ पदाधिकारी एवं कर्मचारी अभी भी मतदान के बाद की व्यवस्थाओं में व्यस्त रहे. पीठासीन पदाधिकारी से लेकर विभिन्न स्तरीय मतदान कर्मियों के तौर पर काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मी अगले दिन मंगलवार को शारीरिक एवं मानसिक थकान उतारने के लिए मोरली अवकाश पर रहे. वैसे इन्हें किसी भी प्रकार की सार्वजनिक व ऐच्छिक छुट्टी नहीं थी. समाहरणालय के अलावा अन्य विभागों के कार्यालय सूने पड़े रहे. कुछ कार्यालयों में कर्मचारी नजर तो आए. परंतु पदाधिकारियों की 95 प्रतिशत अनुपस्थित दिखी. किसी-किसी कार्यालय में मिले कुछ उनींदे कर्मी समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो विधान सभा क्षेत्र जाले एवं केवटी में चुनाव होना है. इसकी तैयारी को लेकर कुछ संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी विभिन्न कार्यालय में उपस्थित हैं. कर्मचारी बिंदेश्वर पासवान ने बताया कि चुनाव कार्य में करीब एक महीने से लगे हुए थे. मतदान के दिन 13 मई की देर रात तक रतजगा कर चुनाव से संबंधित कार्य को निपटाने में अधिकांश पदाधिकारी एवं कर्मचारी लगे हुए थे. बावजूद कई कार्यालय में कर्मचारी उपस्थित हैं. अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी शिवधारा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर तैयारी में व्यस्त हैं. कुछ पदाधिकारी एवं कर्मचारी के देर से आने की संभावना है. कई पदाधिकारी ने बताया कि थकान इस कदर है कि शरीर काम नहीं कर रहा. थकान को दूर करने की सख्त जरूरत है. इस वजह से अधिकांश कार्यालय में व परिसर में सन्नाटा पसरा है. दोपहर एक बजे अधिकांश कार्यालय में लटका मिला ताला बता दें कि दोपहर एक बजे के करीब समाहरणालय के अधिकांश पदाधिकारी कक्ष व कार्यालय में ताला लटका हुआ था. कुछ कार्यालय खुले थे, लेकिन चैंबर खाली था. कुछ कर्मचारी मौजूद भी मिले, परंतु उनके चेहरे पर साफ थकान नजर आ रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है