आज से सरकारी स्कूलों का सुबह छह बजे से होगा संचालन

आज गुरुवार से सरकारी स्कूलों का संचालन नए टाइम टेबल से होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:59 PM

दरभंगा. आज गुरुवार से सरकारी स्कूलों का संचालन नए टाइम टेबल से होगा. शिक्षकों की दिनचर्या अहले सुबह से शुरू हो जायेगी. शैक्षिक सत्र सहित अन्य गतिविधियों के लिए निर्धारित समय ऐसा है, कि इसे न तो प्रातः कालीन सत्र कहा जा सकता और न ही दिवाकालीन सत्र. सुबह छह बजे शैक्षिक सत्र का संचालन शुरू होगा, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा. भीषण गर्मी की दोपहरी में घर लौटेंगे बच्चे भीषण गर्मी की दोपहरी में बच्चों की छुट्टी होगी. इसके बाद डेढ़ घंटे का समय शिक्षकों के लिए अन्य गतिविधियों हेतु निर्धारित किया गया है. इसमें मासिक एवं साप्ताहिक कॉपी का मूल्यांकन, पाठ टीका का आदि का निर्माण शिक्षक को करना है. बच्चों की छुट्टी के डेढ़ घंटे बाद डेढ़ बजे शिक्षकों की छुट्टी होगी. पहले गर्मी छुट्टी के बाद दिवाकालीन होता था स्कूल पहले गर्मी की छुट्टी 15 मई के बाद होती रही है. इस बार अप्रैल महीने में बच्चों को गर्मी छुट्टी दी गई, किंतु शिक्षकों के लिए प्रत्येक दिन आठ से 10 बजे तक विद्यालय में रहने की अनिवार्यता रही. गर्मी छुट्टी के बाद विगत कुछ दिनों से हीट वेव का दौर जारी है. मौसम विभाग की ओर से दो दिनों के बाद फिर से हिट वेव की पुनरावृत्ति की आशंका जतायी गयीहै. आपदा प्रबंधन की ओर से भीषण गर्मी एवं हीट वेव को लेकर दोपहर में आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलने का अलर्ट जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version