डीएमसीएच की सर्जरी बिल्डिंग के निर्माण पर एसीएस ने जताया असंतोष
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को डीएमसीएच परिसर स्थित सर्जरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया
दरभंगा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को डीएमसीएच परिसर स्थित सर्जरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया. सचिव ने पांचवें, तीसरे व ग्राउंड फ्लोर का जायजा लिया. भवन के निर्माण कार्य पर असंतोष जताया. कहा कि लगता है कई दिनों से काम बंद है. भवन के सिलिंग के काम पर विशेष ध्यान देने को कहा. काम में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की बात कही. सिलिंग से लीकेज नहीं हो, इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया. सचिव ने कहा कि सर्जरी बिल्डिंग में 10 ओटी का काम पूरा होना है. बीएमएसआइसीएल ने काम पूरा करने के लिए और दो माह का समय मांगा. एसीएस ने हर हाल में दो माह के भीतर कार्य को पूरा कर लेने का निर्देश दिया. कहा कि इसकी मॉनीटरिंग वे खुद कर रहे हैं. विजिट करने दोबारा आने की बात कही. सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा से पूर्व मैनपावर को लेकर सचिव ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को मदद करेंगे. विदित हो कि पिछले साल 27 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्जरी व एमसीएच बिल्डिंग का उद्घाटन किया था. आठ माह बीतने के बाद भी कार्य अधूरा है. अपर मुख्य सचिव दोपहर करीब एक बजे डीएमसीएच परिसर पहुंचे. करीब आधा घंटा तक सर्जरी बिल्डिंग के बीएमएसआइसीएल कार्यालय में बैठक की. इसमें विधायक संजय सरावगी, डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ अलका झा, उपाधीक्षक डॉ हरेन्द्र कुमार, डॉ सुरेन्द्र कुमार व संबंधित विभाग के अधिकारी शामिल थे. उसके बाद करीब 50 मिनट तक सर्जरी बिल्डिंग के बल्ड बैंक, ओटी आदि का निरीक्षण किया. दोपहर करीब 02.15 बजे गंगवाड़ा के लिये रवाना हो गये. गंगवाड़ा स्थित प्रस्तावित कैंसर अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. एम्स को लेकर सकारात्मक माहौल में हो रहा कार्य- एम्स को लेकर एसीएस ने बताया कि भूमि, सड़क एवं पानी देना राज्य सरकार का कार्य है. मामले को लेकर डीएम के साथ बैठक हुई है. बताया कि 70 प्रतिशत उपलब्ध जमीन को टेकओवर करना है. केन्द्र व राज्य सरकार के बीच सकारात्मक माहौल में कार्य चल रहा है. बताया कि इस साल के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है