दरभंगा. डीएमसीएच के पुराने जर्जर सर्जरी बिल्डिंग को जमींदोज करने का काम फिलहाल रोक दिया गया है. भवन तोड़ने में व्राइवेटर के उपयोग के कारण भवन के दक्षिणी छोड़ में संचालित ओटी व रक्त अधिकोष विभाग कांप जाता था. इस कारण चिकित्सक व कर्मियों को समस्या होती थी. उनके मन में डर व्याप्त हो गया कि कहीं भवन गिर न जाय. इसे देखते हुए भवन को डेमोलिश करने का कार्य रोक दिया गया है. एजेंसी की ओर से सीओटी व रक्त अधिकोष विभाग को शिफ्ट करने को कहा गया है, कि ताकि कार्य को आगे बढ़ाया जाय. अस्पताल प्रशासन ने बीएमएसआइसिल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) को त्राहिमाम लेटर भेजा है. इसमें न्यू सर्जरी बिल्डिंग में बांकी कार्य को पूर्ण करने को कहा गया है, ताकि सीओटी व ब्लड बैंक विभाग को उस बिल्डिंग से शिफ्ट किया जा सके. न्यू सर्जरी बिल्डिंग में सीओटी व रक्त अधिकोष विभाग को स्थानांतरित किया जाना है. सीओटी को शिफ्ट करने से पहले सेंट्रलाइज्ड एसी का कार्य पूरा होना है. बीएमएसआइसिल की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बीएमएसआइसिल द्वारा कई माह से कहा जा रहा है कि अधूरा कार्य पूरा हो जायेगा, लेकिन बार- बार डेट फेल हो रहा है. नये भवन में रक्त अधिकोष विभाग संचालित करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है. इसे लेकर विभाग की ओर से अप्लाई करने की बात कही गयी है. उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि पुराने जर्जर सर्जरी भवन का अधिकांश हिस्सा तोड़ दिया गया है. बाकी हिस्से में पूर्व से ऑपरेशन थियेटर व बल्ड बैंक संचालित है. इसलिए एजेंसी द्वारा कार्य रोक दिया गया है. इन विभागों को नये सर्जरी भवन में शिफ्ट करना है. बीएमएसआइसिल द्वारा काम अब तक पूरा नहीं किया गया है. इस कारण समस्या हो रही है. एजेंसी द्वारा दबाव डाला जा रहा है. बीएमएसआइसिल को पत्र लिखकर अधूरे कार्य को पूरा करने को कहा गया है, ताकि ओटी व रक्त अधिकोष विभाग को वहां शिफ्ट किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है