महमूदा में लगातार सर्पदंश की घटनाओं से दहशत

थाना क्षेत्र के महमूदा गांव में सर्पदंश की घटनाओं ने गांव के लोगों को खौफजदा कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:07 PM

बिरौल. थाना क्षेत्र के महमूदा गांव में सर्पदंश की घटनाओं ने गांव के लोगों को खौफजदा कर दिया है. पिछले तीन दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो बच्चे और एक किशोरी शामिल हैं. मृतकों में सुरेंद्र यादव का 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार यादव, चंद्रमोहन यादव की 4 वर्षीय पुत्री कुमारी श्वेता रानी और सरोज यादव की 15 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी हैं. इसके अलावा मंटून यादव की 27 वर्षीय पत्नी रिका देवी और ठक्को यादव की 45 वर्षीया पत्नी रामकुमारी देवी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. पूर्व मुखिया कुमारी अभिलाषा ने बताया कि 30 मई को प्रिंस यादव की मौत दरभंगा में इलाज के दौरान हो गई. उसके बाद कुमारी श्वेता को सांप ने काट लिया. उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. एक जून को राखी कुमारी को सांप ने काटा और उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. शनिवार की देर शाम रिका देवी और रामकुमारी देवी को भी सांप ने काट लिया. उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया. इस घटना से गांव के लोग डरे हुए हैं. पूर्व मुखिया ने सरकार से मृतक के परिवारों को मुआवजा देने और सर्पदंश की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version