Darbhanga News:बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्कूलों का दो से तीन दिनों में शुरू हो जायेगा संचालन

Darbhanga News:पदाधिकारी एवं कर्मियों को डीइओ ने विद्यालय में हुई क्षति का आकलन, साफ- सफाई, विद्यालय का संचालन कैसे हो. इससे संबंधित जानकारी फॉर्मेट पर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 10:22 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. कुशेश्वरस्थान एवं किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित स्कूलों का शनिवार को डीइओ समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में डीपीओ, बीइओ, पीओ, डीपीएम, लेखा पदाधिकारी, बीपीएम, केआरपी सहित सामान्य एवं टेक्निकल सेल से जुड़े कर्मियों ने निरीक्षण किया. पदाधिकारी एवं कर्मियों को डीइओ ने विद्यालय में हुई क्षति का आकलन, साफ- सफाई, विद्यालय का संचालन कैसे हो. इससे संबंधित जानकारी फॉर्मेट पर ली. डीइओ ने बताया कि विद्यालय निरीक्षण के क्रम में संबंधित विद्यालय स्कूल प्रधान उपस्थित थे. स्कूल प्रधान से भी फीडबैक लिया गया है. 02 से 03 दिनों के अंदर बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में वर्ग संचालन का निर्देश दिया गया है. विद्यालय में तीव्र गति से साफ सफाई कराने, बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने आदि को लेकर संबंधित बीइओ एवं स्कूल प्रधान को निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version