Darbhanga News: आज से नयी समय सारिणी के अनुसार होगा सभी कोटि के सरकारी स्कूलों का संचालन

Darbhanga News:जिले के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों के संचालन का समय सोमवार दो दिसंबर से बदल जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:01 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों के संचालन का समय सोमवार दो दिसंबर से बदल जायेगा. शिक्षा विभाग ने स्कूल के खुलने एवं वर्ग संचालन की अवधि में परिवर्तन किया है. इसके अनुसार दो दिसंबर से विद्यालय का संचालन सुबह 9.30 बजे से संध्या चार बजे तक निर्धारित है. इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को वर्ग संचालन के टाइम टेबल से संबंधित पत्र गत 21 नवंबर को ही जारी किया था. जारी पत्र के अनुसार सुबह 9.30 बजे से विद्यालय आरंभ होगा. पहली घंटी सुबह 10 बजे से 10.40 बजे तक होगी. मध्याह्न भोजन का समय (दोपहर 12 से 12.40 बजे तक) 40 मिनट का होगा. विद्यालय में छुट्टी प्रत्येक दिन राष्ट्रगान के साथ शाम चार बजे होगी. नव परिवर्तित टाइम टेबल के अनुसार सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक बच्चों का गेट अप होगा. इस अवधि में विद्यालय में उपस्थित बच्चों की पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों के द्वारा की जायेगी. इसके बाद प्रार्थना होगी. तत्पश्चात सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन एवं अन्य परिचर्चा कराई जायेगी.

चेतना सत्र में सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे

चेतना सत्र में सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहेंगे. साथ ही अनिवार्य रूप से प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेल-कूद, संगीत, नृत्य, पेंटिंग की एक घंटी निर्धारित करना सुनिश्चित किया जायेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समय अंतराल निश्चित होगा. शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधि आयोजित होगी. अभिभावकों के साथ बैठक महीने में एक शनिवार को की जायेगी. जिस माह में पांचवां शनिवार आयेगा उस शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पिछले सभी शनिवार में बच्चों द्वारा निर्मित सामिग्रियां, गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा. सनद रहे कि पहले स्कूल का संचालन सुबह नौ बजे से आरंभ होता था जिसका समापन शाम 4.30 बजे किया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version