प्रेम प्रसंग में विवाद मामले की एसडीपीओ ने की जांच
प्रेम प्रसंग में हुए विवाद को लेकर एसडीपीओ अमित कुमार ने शुक्रवार को घटनास्थल की जांच की
सदर. प्रेम प्रसंग में हुए विवाद को लेकर एसडीपीओ अमित कुमार ने शुक्रवार को घटनास्थल की जांच की. इसमें पुलिस प्रेमी-प्रेमिका दोनों को गुरुवार को ही गिरफ्त में लेकर थाना ले आयी थी. दोनों गंगवाड़ा के एक रिटायर शिक्षक के यहां झाड़ू-पोछा का काम करते थे. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व ही लड़की की मां ने अपनी नाबालिग पुत्री को गायब करने का थाना में आवेदन दिया था. इसमें गंगवाड़ा निवासी अरुण बारी के पुत्र रुपेश बारी को आरोपित किया गया था. बताया जा रहा है कि दोनों रिटायर शिक्षक रमाशंकर कर्ण के यहां गत चार साल से काम करते थे. इसी क्रम में प्रेम प्रसंग शुरु हुआ था. गुरुवार को लड़की पक्ष को जानकारी मिली कि पुत्री को शिक्षक के मकान में ही छिपाकर रखा है तो बड़ी संख्या में लोगों के साथ पहुंचकर शिक्षक के घर को घेर लिया. रोड़ेबाजी करने लगे. घटना की सूचना पुलिस को मिली. सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार पहु़ंचे. मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया. इसके उपरांत मकान मालिक ने दोनों प्रेम-प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है