दरभंगा.
सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसेलिंग के दूसरे दिन शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया गया. सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक हुई काउंसेलिंग में आवंटित 200 के विरुद्ध 186 अभ्यर्थियों के अभिलेख का सत्यापन पांच स्लॉट में पांच काउंटर पर हुआ. प्रथम व द्वितीय काउंटर पर 35-35 शिक्षक अभ्यर्थियों के अभिलेख का सत्यापन हुआ. काउंटर नंबर तीन पर 39, चार पर 40 व पांच पर 37 अभ्यर्थियों के अभिलेख का सत्यापन हुआ. 14 अभ्यर्थियों का आधार मिसमैच होने, काउंसेलिंग के लिए मैसेज नहीं आने आदि तकनीकी त्रूटि की वजह से अभिलेख सत्यापन नहीं हो सका. स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति के बावजूद विभिन्न त्रूटियों की वजह से अभिलेख सत्यापन नहीं हो सका, उन्हें बाद में मौका मिलेगा. कल शनिवार को स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया है. डीइओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि काउंसेलिंग छह अगस्त तक निर्धारित है. पारदर्शितापूर्ण व शांतिपूर्ण काउंसेलिंग हो रही है. पदाधिकारी, कर्मचारी का पूरा सहयोग मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है