बहादुरपुर (दरभंगा). प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में शनिवार को दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसे लेकर कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गयी. पीएचसी के कर्मचारियों व सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन दस्ता की मदद से आग पर काबू पाया. इस घटना में विद्युत उपकरण, एसी, पंखे आदि क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर अचानक पीएचसी में लगे तार से गंध उठने लगी. विद्युत नियंत्रण कक्ष में रखे स्टेबलाइजर में आग लग गयी. पीएचसी प्रभारी तारिक मंजन ने बताया कि दिन में तार जलने की गंध आने लगी. इसपर उन्होंने मुआयना किया, तो देखा कि विद्युत नियंत्रण कक्ष में रखे स्टेबलाइजर में आग लगी है. इसमें विद्युत उपकरण जलकर राख हो गये. क्षति का आकलन किया जा रहा है.
सीएचसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खाक
प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में शनिवार को दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement