14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 वर्षों के कार्यकाल में सीएम ने बढ़ाया बिहारियों का सम्मान : संजय झा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 18ं वर्षो के कार्यकाल में बिहार व बिहारियों का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है.

बेनीपुर/ताराडीह. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 18ं वर्षो के कार्यकाल में बिहार व बिहारियों का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. ये बातें सोमवार को तारडीह प्रखंड के पोखरभिंडा में आयोजित मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में राज्यसभा सांसद सह जदयू नेता संजय कुमार झा ने कही. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में मिथिला ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है. इसका परिणाम है कि पूर्व में बिहार व बिहारी को लोग हेय दृष्टि से देखते थे, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार का विकास कर बिहार व बिहारी का मान-सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि कमला नदी पर तीन हजार करोड़ की लागत से काम चल रहा है. कमला बांध पर सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण हो रहा है. इससे बाढ़ का स्थायी निदान होगा. दरभंगा में एम्स निर्माण का कार्य चल रहा है, जो नरेंद्र मोदी के अगले कार्यकाल में पूरा हो जाएगा. उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. उन्होंने मिथिला के विकास के लिए कई काम किये हैं. अटलजी के सरकार में विखंडित मिथिला को जोड़ने का काम हो या दरभंगा में एयरपोर्ट, एम्स बनाने से लेकर मखाना अनुसंधान केंद्र एफएम या ब्रिज का निर्माण, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही हुआ है. उन्होंने नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. बेनीपुर के विधायक प्रो.विनय कुमार चौधरी ने 2005 से पूर्व के बिहार व उसके बाद के बिहार को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए गोपालजी ठाकुर को वोट देने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से दरभंगा की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों के नाम निवेदित प्रणाम को घर-घर पहुंचाने की अपील की. नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि एनडीए सरकार में न्याय के साथ विकास हो रहा है. डबल इंजन की सरकार में बिहार व केंद्र का विकास हो रहा है. पुन: देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की. इसके अलावा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, हरि सहनी आदि ने सभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें