24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक से हथियार के दम पर 5.95 लाख की लूट, ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए दो बदमाश को पकड़ा

विशनपुर-अतरबेल पथ पर पटोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र के निकट शनिवार की सुबह लगभग 9.30 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी संचालक गोढ़ैला निवासी पंकज कुमार से 5.95 लाख रुपये छीन लिए.

हनुमाननगर. विशनपुर-अतरबेल पथ पर पटोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र के निकट शनिवार की सुबह लगभग 9.30 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी संचालक गोढ़ैला निवासी पंकज कुमार से 5.95 लाख रुपए छीन लिए. बदमाशों ने पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम दिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने दो बदमाश को दबोच लिया. जमकी पिटाई की. पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटे गये दो लाख 18 हजार पांच सौ रुपये बरामद कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना अंतर्गत विजय छपरा निवासी जगा सहनी के पुत्र अर्जुन कुमार व राजदेव सहनी के पुत्र अभिषेक कुमार के रुप में हुई है. पुलिस तीसरे बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही है. पहले सीएसपी संचालक को धक्का देकर गिराया फिर पिस्टल के दम पर की लूट बताया जाता है कि पंकज कुमार घर से सीएसपी केन्द्र जा रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाए तीन बदमाशें ने बाइक से ओवर टेक करने के बाद सामने से ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही सीएसपी संचालक बाइक सहित नीचे गिर गया. उसके गिरते ही दो बदमाश पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मोबाइल, बाइक की चाबी व पैसों की बैग छीनकर विशनपुर की ओर भाग निकले. पंकज ने राहगीरों से मोबाइल मांगकर गांव वालों को दी जानकारी बदमाशों के भागने के बाद पंकज ने राहगीरों से मोबाइल मांगकर अपने घर व गांव के लोगों को बाइक का नंबर एवं हुलिया बताते हुए घटना की सूचना दी. इसी बीच ट्रिपल लोडिंग सवार बदमाशों की बाइक ब्रह्मस्थान गोढ़ैला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें एक अपराधी का पिस्टल नीचे गिर गया. दुर्घटना स्थल के आसपास के लोग सामान्य बदमाश समझकर आक्रामक हो रहे थे कि तभी पंकज के पिताजी सड़क पर आये और अपने पुत्र के साथ लूटपाट की घटना होने की बात लोगों को बतायी. इसपर माहौल बिगड़ते देख तीनों बदमाश तीन दिशा में बाइक छोड़कर भागने लगे. पिस्टल वाला बदमाश तो कुछ दूरी पर पकड़ में आ गया. दूसरे बदमाश का पीछा सीएसपी संचालक के पिता व अन्य ग्रामीण कर रहे थे. उसके पास लम्बा चाकू था, जिससे उसने पंकज के पिता को घायल कर दिया, जिसे पीएससी हनुमाननगर से दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वे खतरे से बाहर हैं. उनके साहस व ग्रामीणों के सहयोग के कारण वह बदमाश भी पकड़ में आ गया. इधर तीसरा बदमाश, जिसके पास रुपये का बैग व पिस्तौल था, उसकी खोज गांव के नवयुवक बाइक से करने लगे. इस बीच लोगों ने इसकी सूचना विशनपुर थाना को दी. विशनपुर थाना की पुलिस वहां पहुंचकर दोनों बदमाश को गिरफ्तार में लेकर मेडिकल जांच के लिए पीएचसी हनुमाननगर लेकर गयी. वहां एसडीपीओ सदर अमित कुमार भी पंहुचे. पुलिस के अनुसार पिस्टल क्लोन था यानि नकली था. ग्रामीण लड़कों के पकड़ने के बाद भी भाग निकला तीसरा बदमाश, तरह-तरह की चर्चा इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को तीसरे अपराधी के पकड़े जाने की सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल तीसरे अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची. वहां पता चला कि वह ग्रामीणों के पकड़ में आने के बाद फिर से वह फरार हो गया. फिल्मी घटनाक्रम की तरह उत्साही युवकों ने तीसरे बदमाश को पकड़कर उससे पैसों का बैग व पिस्टल छीनने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके आधार पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि तीसरा बदमाश भी पकड़ा गया है. बताया जाता है कि गांव के रास्ते के बीच लूटी गयी राशि को पांच-छह लड़कों ने आपस में बांटकर मुख्य बदमाश को फरार कर दिया. एसडीपीओ व पुलिस बल की सख्ती तथा ग्रामीणों के दवाब के बाद चार लड़कों ने पुलिस को दो लाख 18 हजार पांच सौ रुपया जमा कर दिया. पैसा वापस करने वाले लड़कों का कहना था कि हमलोग बदमाश को पकड़कर गांव की ओर ला रहे थे. इसी बीच पिस्टल छीनकर अपने पास रखने वाले लड़का पर बदमाश ने हमला कर पिस्टल छीन लिया. कहा कि हमें जाने दो नहीं तो गोली मार देंगे. पैसे तुम लोग रख लो और मुझे जाने दो. पिस्टल के डर से हमलोगों ने उसे जाने दिया. बदमाश को पकड़ने वाले अन्य ग्रामीण लड़कों की खोज जारी है. वे लोग घर छोड़ चुके हैं. सदर एसडीपीओ टू अमित कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देनेवाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए दो को पकड़ लिया था. तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें