सीमेंट लदा ट्रैक्टर बरामद , चार चोर गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने कोयला स्थान चौक से एक सप्ताह पूर्व चोरी की गयी सीमेंट लदे ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है.
केवटी. स्थानीय पुलिस ने कोयला स्थान चौक से एक सप्ताह पूर्व चोरी की गयी सीमेंट लदे ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है. साथ ही चार चोर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि त्वरित अनुसंधान कर पुलिस ने इस कांड में संलिप्त चार युवक को पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों में दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के धोई निवासी गोविंद महतो, श्रवण सहनी तथा मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के बरदेपुर गणेश चौक निवासी संजय मुखिया, जयनगर थाना क्षेत्र के जयनगर छपकी मुहल्ला निवासी मो. अफरोज शामिल है. उन्होंने बताया कि सीमेंट लदे ट्रैक्टर को कलुआही से बरामद किया गया. गिरफ्तार चारों को शुक्रवार का सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि गत 24 अप्रैल को कोयला स्थान चौक से अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय निवासी यशवंत कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कराया गया था. बताया था कि 24 अप्रैल की देर शाम केवटी थाना क्षेत्र के बरही गांव में ग्राहक को सौ सीमेंट की बोरी ट्रैक्टर पर लादकर चालक विदा हुआ. रात ज्यादा हो जाने से ट्रैक्टर चालक कोयलास्थान निवासी अबुल कलाम चौक पर सड़क किनारे वाहन लगाकर घर चला गया. 25 अप्रैल की सुबह चालक के आने पर ट्रैक्टर गायब था, चालक ने घटना की जानकारी दुकानदार सह वाहन स्वामी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय निवासी यशवंत कुमार को दी. मामले में मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है