हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र में रामस्वरूप चौक से पश्चिम बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की शाम महिला को गोली मार बाइक सवार दंपती से लूटपाट मामले में शुक्रवार को सिटी एसपी शुभम आर्य ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष पायल भारती से पीड़ित के बयान व आवदेन के आलोक में की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. आवेदक पति के द्वारा अपराधियों के सिमरी थाना क्षेत्र के सढ़वाड़ा चौक से ही पीछा करने की बात पर सिटी एसपी ने उस चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे व दंपती के तय किये गये मार्ग में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के लिए कहा. उन्होंने मामले को अति संवेदनशील मानते हुए अनुसंधान करने का निर्देश दिया. गोलीबारी की घटना होने पर वरीय पदाधिकारी से दिशा-निर्देश लेने की सलाह दी. सिटी एसपी ने जल्द से जल्द आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर अपराधी व उसकी बाइक की पहचान करने के लिए कहा. इसमें टेक्निकल सेल से भी मदद लेने का निर्देश दिया. महिला के बाल-बाल बचने का जिक्र करते हुए अपराधी के किसी बड़े फिराक में होने की आशंका जतायी. कहा कि अपराधी पेशेवर थे. दंपती को गिराते ही बाइक घुमा ली और पिस्टल निकालकर तान दिया. थानाध्यक्ष के घटनास्थल पर गोली का खोखा नहीं मिलने के तर्क को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा कि खोखा नहीं मिलने का यह मतलब नहीं कि गोली नहीं चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है