Darbhanga News: अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन
Darbhanga News:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता दूसरे दिन बुधवार को संपन्न हो गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता दूसरे दिन बुधवार को संपन्न हो गयी. चयन समिति के सदस्यों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये प्रदर्शन के आधार पर 24 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को चयनित किया है. आयोजन सचिव सह नागेंद्र झा महिला कालेज की प्राध्यापिका डॉ सरोज राय ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, भुवनेश्वर द्वारा 26 दिसंबर से आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहभागिता के लिये भेजा जायेगा.
5000, 10000 मीटर दौड़ में खिलाड़ियों ने भाग लिया
बुधवार को अंतिम दिन 5000, 10000 मीटर दौड़ में खिलाड़ियों ने भाग लिया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पीजी क्रीड़ा परिषद, यूआर कॉलेज रोसड़ा, जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर, आरएन कॉलेज पंडौल, बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर, समस्तीपुर कॉलेज, डीबीकेएन कॉलेज नरहन, एसएममआरसीके कॉलेज समस्तीपुर, आरएनआर कॉलेज समस्तीपुर, एमएम हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज समस्तीपुर, आरसीएसएस कॉलेज, बीहट, बेगूसराय, एमआरजेडी बेगूसराय, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय, जीडी कॉलेज बेगूसराय, एसके महिला कॉलेज बेगूसराय, आरसीएस कॉलेज मंझौल, आरबीएस कॉलेज तियाय के खिलाड़ियों ने भाग लिया. एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, एमएमटीएम कॉलेज दरभंगा, एमजी कॉलेज दरभंगा, केएस कॉलेज लहेरियासराय, एमके कॉलेज, लहेरियासराय, नागेंद्र झा महिला कॉलेज लहेरियासराय, मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा, सीएम कॉलेज दरभंगा, सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा, मिल्लत कॉलेज लहेरियासराय, आरके कॉलेज मधुबनी, जेएमडीपीएल कॉलेज मधुबनी, डीबी कॉलेज जयनगर एवं वीएसजे कॉलेज राजनगर के प्रतिभागी भी प्रतियोगिता में शामिल हुए.
बिना समारोह के हुआ समापन
अंतर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन बिना समारोह आयोजन के हो गया. इससे खिलाड़ियों में निराशा देखी गयी. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में दोनों दिन प्रतियोगिता आयोजन को लेकर कोई उत्साह नजर नहीं आया. खेल प्रेमियों की मानें तो प्रतियोगिता की खानापूरी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है