अंजान लिंक पर जल्दबाजी में नहीं करें क्लिक, साइबर फ्रॉड का कबन सकते शिकार

पब्लिक स्कूल दरभंगा बेला में प्रभात खबर की ओर से डिजिटल ठगी से बचाव को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:03 PM

दरभंगा. पब्लिक स्कूल दरभंगा बेला में प्रभात खबर की ओर से डिजिटल ठगी से बचाव को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किस-किस तरह से साइबर ठगी की जाती है तथा इससे हम कैसे अपने को बचा सकते हैं, इस पर जानकारी साझा की गयी. विद्यालय के सचिव डॉ बीके मिश्रा ने साइबर ठगी के प्रति जागरूकता को लेकर इस तरह के आयोजन के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. लोगों से अधिक से अधिक सतर्कता बरतते हुए अपने मोबाइल का इस्तेमाल करने का आग्रह किया. श्री मिश्रा ने कहा कि महज कानून बनाकर हम साइबर अपराध की रोकथाम नहीं कर सकते हैं. इसके लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. ऐसे में प्रभात खबर का जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय है. कहा कि अंजान लिंक पर जल्दबाजी में क्लिक नहीं करना चाहिये. ऐसा करने से आप साइबर फ्रॉड के शिकार बन अपनी जमा पूंजी गंवा देंगे.

विद्यालय के निदेशक राहुल मिश्रा ने कहा कि आज के युग में साइबर का प्रयोग लगभग सभी उम्र के लोग कर रहे हैं. साइबर ठगी की घटनाएं रोज नए ट्रेंड और स्वरूप में घटित हो रहीं है. इसलिए इसकी सही और सटीक जानकारी ही आदमी का बचाव कर सकती है. कहा कि स्मार्ट फोन या इंटरनेट का उपयोग कर किया गया कोई भी अनैतिक और गैरकानूनी कार्य साइबर अपराध है. बिना अनुमति के किसी का फोटो, वीडियो या पोस्ट से लेकर किसी की निजता को सार्वजनिक करना भी शामिल है. कहा कि सावधानी से ही बचाव है. जागरुकता कार्यक्रम को लेकर श्री मिश्रा ने प्रभात खबर के पहल की सराहना की.

आइबीएम बेला के निदेशक प्रो. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि तकनीक जितना विकसित हो रही है, इसका दुरुपयोग भी बढ़ता जा रहा है. साइबर अपराधी ठगी के नित नये तरीके इजाद कर रहे हैं. इससे बचाव को लेकर हमें लगातार सतर्क रहना है. डायरेक्टर ने इस तरह के आयोजन के लिए प्रभात खबर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. स्कूल प्रधान आरआर चौरसिया ने साइबर अपराध के प्रति अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया.

साइबर अपराध से बचाव के लिये हमें सतत सतर्क रहना है. साइबर अपराधी फंसाने के लिये तरह-तरह का प्रलोभन देते हैं. बिना सोंचे-समझे हमें कोई कदम नहीं उठाना चाहिये.

डॉ बीके मिश्रा

समय के साथ साइबर ठगी के तरीके भी बदल रहे हैं. किसी अनजान लिंक या फोल कॉल्स को टच नहीं करना चाहिये. सचेत रहकर ही हम साइबर अपराध से बच सकते हैं.

राहुल मिश्रा

हम सतर्क रहकर ही साइबर ठगी से अपने को बचा सकेंगे. छोटी सी लापरवाही के कारण हम ठगी के शिकार बन सकते हैं. मोबाइल के उपयोग में सावधानी जरूरी है.

प्रो. अजीत कुमार सिंह

बिना जागरूक हुये हम साइबर अपराध से अपना बचाव नहीं कर सकते हैं. साइबर अपराध पर रोक के लिये लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता जरूरी है.

आरआर चौरसिया

हमें मोबाइल का उपयोग करने में सतर्कता बरतनी चाहिये. साइबर अपराधी ठगी आदि के लिये मोबाइल का ही उपयोग करते हैं.

प्रतीक सिंह

तकनीक के आधुनिक होते रहने के साथ ही साइबर अपराध के तरीके भी आधुनिक होते जा रहे हैं. सतर्क रहकर ही ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं.

आयुष कुमार

साइबर अपराधी के शिकार होने से बचने के लिये जनजागरूकता जरूरी है. बिना जागरूकता के साइबर अपराध पर लगाम नहीं लगाया जा सकता है.

अंशिका कुमारी

साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी के लिये सामान्यत मोबाइल का ही उपयोग करते हैं. इससे साफ है कि अगर हम मोबाइल के उपयोग में गैर लापरवाह रहे, तो ठगी से बच सकते हैं.

डोली कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version