मिथिला विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक 27 को

लनामिवि के सीनेट की वार्षिक बैठक 27 जनवरी को विवि परिसर के जुबली हॉल में सुबह 10 बजे से होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:30 PM

सिंडिकेट की बैठक आज

दरभंगा. लनामिवि के सीनेट की वार्षिक बैठक 27 जनवरी को विवि परिसर के जुबली हॉल में सुबह 10 बजे से होगी. विवि ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी करेंगे. कुलाधिपति ने इसके लिए उन्हें अधिकृत कर दिया है. बैठक की तैयारी अंतिम चरण में है. सीनेट में पारित कराने को लेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट तैयार कर लिया गया है. कल शनिवार को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में इसे अंतिम रूप से अनुमोदन के लिए रखा जायेगा. सिंडिकेट की बैठक में ही यह तय होगा कि कौन से सदस्य किस प्रस्ताव को सदन मे रखेंगे. सदस्यों से प्रश्न एवं प्रस्ताव प्राप्त कर उत्तर तैयार कर लिया गया है.

वित्तीय परामर्शी रखेंगे बजट

सीनेट की बैठक में बजट वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार प्रस्तुत करेंगे. इससे पूर्व तय मानक के अनुसार सभी परिनियमित समितियों की बैठक कर ली गई है. बैठक में शामिल होने के लिए चारों जिले सहित अन्य सभी निर्वाचित, मनोनीत, आजीवन सदस्य आदि को सूचना भेजी जा रही है. विभिन्न परिनियमित समितियों की ओर से अनुशंसित व सिंडिकेट से अनुमोदित सभी प्रस्ताव को सीनेट में स्वीकृति के लिए रखे जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

इस बार भी नहीं हो सकेगा 15 सीनेट सदस्यों का चुनाव

इधर, चर्चा है कि शिक्षक एवं गैर शिक्षक कोटि के 15 सीनेट सदस्यों का चुनाव इस बार भी नहीं हो सकेगा. इस कारण निर्वाचन कोटि के सिंडिकेट सदस्य, संकायवार विद्वत परिषद सदस्य, वित्त समिति सदस्य, अंकेक्षण आदि समिति में पुराने सदस्य ही कार्यरत रहेंगे. बता दें कि इससे पहले वर्ष 2019 में चुनाव हुआ था. तीन वर्षों का कार्यकाल 2022 में ही पूरा हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version