Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक 27 को संभावित

Darbhanga News:लनामिवि में सीनेट की बैठक 27 जनवरी को होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में सीनेट की बैठक 27 जनवरी को होने की संभावना है. राजभवन ने इसे लेकर विश्वविद्यालय को मौखिक स्वीकृति दे दी है. विश्वविद्यालय को राजभवन से स्वीकृति पत्र का इंतजार है. इधर, विवि की ओर से 27 जनवरी को सीनेट की बैठक आयोजित करने की तैयारी चल रही है. हालांकि विवि ने अभी तक तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है. संभावना जताई जा रही है कि पत्र मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. बताया जाता है कि सीनेट की बैठक से पूर्व की सभी औपचारिकताएं पूरी करने में विवि जुटा है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

बजट की प्रावधानिक प्रक्रिया की जायेगी पूरी

बताया जाता है कि आगामी वित्तीय वर्ष की बजट को वित्त समिति से अनुशंसा व सिंडिकेट से अनुमोदन की प्रावधानिक प्रक्रिया भी इसी बीच पूरी कर ली जायेगी. साथ- साथ अन्य निकायों की आवश्यक बैठक भी सीनेट से पहले होगी. सीनेट सदस्यों से प्रश्न व प्रस्ताव आदि लेने की प्रक्रिया पूरी कर लेने का दावा किया जा रहा है. वैसे जानकारों का मानना है कि सीनेट की सामान्य बैठक की अधिसूचना आयोजन तिथि से कम से कम छह सप्ताह पूर्व तथा विशेष बैठक से तीन सप्ताह पूर्व जारी करने का प्रावधान है.

सीनेट की बैठक को लेकर सभी अवकाश रद्द

सीनेट की बैठक के मद्देनजर इस बीच के सभी अवकाश को रद्द कर दिया गया है. कुलपति के आदेश से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, विवि पदाधिकारी, स्ववित्तपोषित संस्थान निदेशक, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को निदेशित किया है कि रविवार एवं घोषित अवकाश सहित सभी प्रकार की छुट्टियां निरस्त की जाती है. सभी विभागों, कार्यालयों एवं संस्थानों में यथावत कार्य संचालित होंगे. अतिआवश्यक होने पर कुलपति के आदेश के बाद ही अवकाश का उपभोग किया जा सकेगा.

बैठक की चल रही तैयारी

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सीनेट की बैठक 27 जनवरी को होगी. बैठक के आयोजन की तैयारी चल रही है. राजभवन से टेलीफोनिक सूचना मिल चुकी है. जल्द ही अनुमति पत्र भी विवि को मिल जायेगा. प्रावधान अनुसार बैठक के आयोजन से पूर्व की आवश्यक औपचारिकताएं आंतरिक रूप से पूरी की जा चुकी है. बजट सहित अन्य मुद्दे से संबंधित निकायों की बैठक इस बीच हो जायेगी. बैठक से चार दिन पहले सदस्यों को बजट की प्रति उपलब्ध करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version