21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: निरीक्षण के दौरान गायब मिले ऑर्थो विभाग के सीनियर रेजिडेंट

Darbhanga News:डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने शनिवार को आपातकालीन विभाग का निरीक्षण किया. उपाधीक्षक सुबह करीब 11 बजे विभाग पहुंचे.

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने शनिवार को आपातकालीन विभाग का निरीक्षण किया. उपाधीक्षक सुबह करीब 11 बजे विभाग पहुंचे. जानकारी के अनुसार ऑर्थो विभाग के एसआर (सीनियर रेजिडेंट) डॉ रंधीर कुमार ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. उपाधीक्षक ने चिकित्सक की हाजिरी काट दी. इसके पूर्व मामले को लेकर उपाधीक्षक ने ऑर्थो विभाग के अध्यक्ष डॉ गोविंद मोहन से फोन पर संपर्क किया. सूचना मिलने पर विभागाध्यक्ष आपातकालीन विभाग पहुंचे. डॉ गोविंद मोहन ने एसआर डॉ रंधीर कुमार से बातचीत की. ड्यूटी पर पहुंचने को कहा. दोनों अधिकारियों ने चिकित्सक का करीब एक घंटे तक इंतजार किया. डॉ रंधीर के नहीं पहुंचने पर उपाधीक्षक ने उपस्थिति पंजिका पर एबसेंट अंकित कर दिया. मेडिसिन, सर्जरी, आइ व इएनटी विभाग के चिकित्सक उपस्थित थे. विदित हो कि दुर्गा पूजा को लेकर पांच विभाग के चिकित्सकों को अलर्ट किया गया था. बावजूद कई डॉक्टरों की कार्य प्रणाली में सुधार नहीं होने को लेकर उपाधीक्षक ने नाराजगी जाहिर की है.

दो दिनों तक ओपीडी बंद रहने से मरीजों को हुई परेशानी

दुर्गापूजा को लेकर विगत दो दिनों से डीएमसीएच का ओपीडी बंद रहने से मरीज व परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ी. सामान्य रोग से ग्रसित मरीजों ने निकट के दवाखानों पर जाकर दवा ली. वहीं कई लोगों ने आसपास के चिकित्सकों से परामर्श लिया. दूसरी ओर आपातकालीन विभाग की चिकित्सा व्यवस्था सामान्य रूप से संचालित रही. जानकारी के अनुसार शनिवार को आपातकालीन विभाग में दोपहर 12 बजे से शाम करीब छह बजे तक 231 मरीजों का इलाज हुआ. रविवार को इसी अंतराल में 156 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि आपातकालीन विभाग के निरीक्षण के दौरान ऑर्थो विभाग के एसआर डॉ रंधीर कुमार गायब मिले. उनकी हाजरी काट दी गयी है. आगे की कार्रवाई के लिए अधीक्षक को सूचित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें