दरभंगा के निर्माणाधीन घर में बम विस्फोट, जांच करने पहुंची पुलिस को मिले 7 बम, इलाके में सनसनी

दरभंगा में एक निर्माणाधीन मकान में एक के बाद एक 7 बम मिलने से हड़कंप मच गया. किसी धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस जांच करने पहुंची तो उन्हें ये बम मिले. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

By Anand Shekhar | March 2, 2024 8:29 AM

दरभंगा सदर अनुमंडल के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान से सात जिंदा बम बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस को मौके से एक विस्फोट हुए बम का अवशेष भी मिला. दरअसल, गुरुवार आधी रात को मो. जावेद के निर्माणाधीन मकान से जोरदार धमाके की आवाज आई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर फोन कर इस बात की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बम मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है.

सात जिंदा बम मिले

विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस जब निर्माणाधीन भवन में जांच करने पहुंची तो तो वहां एक बोरा मिला. पुलिस ने जब बोर खोला तो नजारा देखकर दंग रह गए. बोरे में सात जिंदा बम थे. इसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और सभी जिंदा बमों को निष्क्रिय कर दिया गया. बताया जा रहा है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से इतनी बड़ी संख्या में बम रखे गये थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि इतनी बड़ी संख्या में बम कहां से आये.

क्या बोले एसपी

इस घटना के संबंध में दरभंगा सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि डायल 112 की टीम को गुरुवार की रात निर्माणाधीन बिल्डिंग में कुछ विस्फोट होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जब पुलिस टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची तो मौके से सात जिंदा बम और फटे हुए बम के अवशेष बरामद हुए. बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है. जानकारी जुटाई जा रही है कि उक्त मकान के मालिक मो.जावेद की इसमें क्या संलिप्तता है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Also Read : बिहार के इस जिले में जमीन की बिक्री धड़ाम, एक दिन में केवल 14 प्लॉट बिके

Exit mobile version